Jabalpur Medical College Ragging Case: मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने ली जूनियर की रैगिंग, अब प्रबंधन ने उठाया हैरान करने वाला कदम

Jabalpur Medical College Ragging Case: जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है।

Jabalpur Medical College Ragging Case: मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने ली जूनियर की रैगिंग, अब प्रबंधन ने उठाया हैरान करने वाला कदम

Jabalpur Medical College Ragging Case/Image Credit: IBC24.in

Modified Date: January 31, 2026 / 08:29 am IST
Published Date: January 31, 2026 8:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है।
  • एक जूनियर छात्र ने कॉलेज हॉस्टल में अपने साथ रैगिंग किए जाने की शिकायत की थी।
  • आरोप सहीं पाए जानें पर कॉलेज प्रबंधन ने 8 छात्रों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है।

Jabalpur Medical College Ragging Case: जबलपुर: मध्य प्रदेश की न्यायधानी कहे जानें वाले जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां एक जूनियर छात्र ने कॉलेज हॉस्टल में अपने साथ रैगिंग किए जाने की शिकायत की थी। शिकायत पर कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने जब जांच की तो आरोप सही पाए गए। (Jabalpur Medical College Ragging Case) जांच में पता चला कि, कॉलेज हॉस्टल में कुछ सीनियर छात्र जूनियर्स की रैगिंग लेते थे। एंटी रैगिंग कमेटी ने जब सीनियर छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कुबूल लिया और आइंदा रैगिंग ना लेने की बात कही।

छात्रों के खिलाफ प्रबंधन ने की कार्रवाई

Jabalpur Medical College Ragging Case:  हालांकि रैगिंग की पुष्टि होते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कड़ी कार्यवाई की है। मेडिकल कॉलेज के (Jabalpur Medical College Ragging Case) डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने मामले में 8 सीनियर छात्रों को 6 माह के लिए सस्पेंड कर दिया है। रैगिंग के दोषी आठों सीनियर डॉक्टर्स पर 10-10 हज़ार रु का जुर्माना भी लगाया गया है और उन्हें कॉलेज हॉस्टल से निकाल दिया गया है।

2023 बैच छात्र है सभी आरोपी

Jabalpur Medical College Ragging Case:  MBBS थर्ड ईयर के जिन 8 छात्रों पर ये कार्यवाई हुई है उनमें नवदीप चौधरी, प्रकाश बावरिया, विक्रम सिंह मीणा, धर्मेंद्र कुशवाहा, केशव गौतम, सुदीप जायसवाल, नवनीत कुशवाहा और रवि मीणा शामिल हैं। ये सभी सीनियर छात्र एमबीबीएस 2023 बैच के हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना का कहना है (Jabalpur Medical College Ragging Case) की पहली बार रैगिंग की मामले में इतनी कड़ी कार्रवाई की गई है और उन्हें उम्मीद है कि इससे सभी छात्रों को बड़ा सबक मिलेगा ताकि फिर कभी यहां रैगिंग का दोहराव ना होने पाए।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.