Jabalpur News : निजी अस्पतालों पर मंडराए संकट के बादल, स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों को थमाया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Jabalpur Private Hospital Inquiry Order : स्वास्थ्य विभाग ने निजी चिकित्सकों को एक नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि वह अपनी निजी क्लीनिक का तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं।

Jabalpur News : निजी अस्पतालों पर मंडराए संकट के बादल, स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों को थमाया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Free treatment up to Rs 5 lakh

Modified Date: August 24, 2023 / 03:11 pm IST
Published Date: August 24, 2023 3:09 pm IST

Jabalpur Private Hospital Inquiry Order : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में निजी अस्पतालों पर नियमों का शिकंजा कसने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की निजी क्लीनिक को जांच के घेरे में लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने निजी चिकित्सकों को एक नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि वह अपनी निजी क्लीनिक का तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपने क्लीनिक से संबंधित पूरी जानकारी दर्ज कराएं अन्यथा नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे निजी क्लीनिक को बंद कर दिया जाएगा।

read more : UP के मंत्री साहब ने दिव्यांगों के लिए बनी रैंप पर चढ़ा दी कार, यात्रियों में दिखा अफरा तफरी का माहौल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल 

Jabalpur Private Hospital Inquiry Order : दरअसल लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर फर्जी और झोलाछाप चिकित्सक क्लीनिक में उपचार कर रहे हैं जिससे मरीजों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रेशन किए बिना ही ऐसे क्लीनिक खोले गए हैं। यह शिकायतें मिलने के बाद जिले के मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है और 15 दिन के भीतर क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

 ⁠

read more : Sherlyn Chopra new pics: वायरल हुआ शर्लिन चोपड़ा का ऐसा वीडिया, पानी के अंदर कर रही थी ये काम, देखें VIDEO 

Jabalpur Private Hospital Inquiry Order : जबलपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि निजी क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन होने के बाद जिले के सभी निजी चिकित्सकों की जानकारी भी शासकीय दस्तावेजों में दर्ज हो जाएगी।

 

(जबलपुर से IBC24 अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years