Jabalpur News: ‘सेक्स के बाद डिलीट करूंगा चैट हिस्ट्री और कॉल रिकॉर्डिंग’.. ब्लैकमेलिंग कर स्कूली छात्रा से मिटाई हवस, ऐसे हुआ खुलासा
'सेक्स के बाद डिलीट करूंगा चैट हिस्ट्री और कॉल रिकॉर्डिंग'.. Jabalpur News School girl raped after blackmailing in Jabalpur
Jabalpur News: Image Source-Ibc24
जबलपुरः Jabalpur News: सोशल मीडिया के इस दौर में हवस से भूखे दरिंदों से बचपन भी सुरक्षित नहीं है। जबलपुर में नौवीं की एक छात्रा के साथ ऐसा ही हुआ। आरोपी ने छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर उसका चैट रिकॉर्ड उसकी माँ को दिखा देने की धमकी देकर छात्रा के साथ कई बार रेप किया। हिम्मत हारने की बजाय छात्रा ने अपनी मां को आपबीती सुनाई तो इस रेप कांड का खुलासा हुआ।
जबलपुर के एक स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर अमित पटेल नाम के एक युवक से हुई थी। दोस्ती कुछ आगे बढ़ी तो मर्यादा की लक्ष्मण रेखाएं लांघने लगी। चैटिंग में ऐसी बातें भी हुईं जो सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं, लेकिन उसी चैट और फोन पर हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल किया जाना लगा।
आरोप है कि अमित पटेल नाम के इस आरोपी ने छात्रा की चैट हिस्ट्री और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर उससे एक नहीं कई बार रेप किया। डरी सहमी छात्रा हर बार दरिंदे की हवस का शिकार बन जाती। एक दिन उसने हिम्मत दिखाई और अपनी माँ को अपनी आपबीती सुना डाली। मां ने समझदारी दिखाई गढ़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिशें की जा रहीं है। आरोपी हर बार छात्रा से ये कहकर रेप करता था कि शारीरिक संबंध बनने के बाद वो चैट हिस्ट्री और कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट कर देगा, लेकिन वो ऐसा कभी नहीं करता, बल्कि हर बार यही कहकर मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाता जाता।

Facebook



