ज्ञानवापी मामले में मान्य होगी ASI सर्वे की रिपोर्ट, मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा मैं जानता हूं कि…
Gyanvapi case ASI survey report : प्रहलाद पटेल ने कहा कि एएसआई पूरी दुनिया में जाकर अनुसंधान का काम करती है। अयोध्या जन्मभूमि में भी एएसआई की बड़ी भूमिका रही है। एएसआई इतिहास दिखाती है इसीलिए उसकी रिपोर्ट सबको स्वीकार्य होगी।
What is the real reason for low voting in two phases?
Gyanvapi case ASI survey report: जबलपुर। बीते दिन काशी के ज्ञानव्यापी मामले पर आए एएसआई के सर्वे रिपोर्ट पर बोलते हुए मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि ‘मैं केंद्र में पर्यटन मंत्री रहा, इसलिए एएसआई के काम को बेहतर ढंग से जानता हूँ। एएसआई देश ही नहीं दुनिया भर में प्रतिष्ठित संस्था है।
प्रहलाद पटेल ने कहा कि ASI पूरी दुनिया में जाकर अनुसंधान का काम करती है। अयोध्या जन्मभूमि में भी एएसआई की बड़ी भूमिका रही है। एएसआई इतिहास दिखाती है इसीलिए उसकी रिपोर्ट सबको स्वीकार्य होगी।
बता दें कि बीते दिन हिंदूपक्ष के वकील ने यह दावा किया है कि एएसआई की रिपोर्ट में हिंदू मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं। एएसआई ने जो कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी थी उसकी हार्डकापी हिंदू पक्ष के वकील को सौंपी गई है।
read more: Gyanvapi Case: मंदिर के ऊपर बनाई गई मस्जिद। ज्ञानवापी पर ASI की रिपोर्ट आई सामने। देखिए..
read more: CG Congress Meeting: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू। प्रभारी Sachin Pilot बैठक में शामिल

Facebook



