Lok Sabha Election 2024: जीत से पहले जश्न की तैयारी, BJP विधायक ने खुद बनाई ‘मोदी मिठाई’, कहा- पूरे शहर का करवाएंगे मुंह मीठा…
Modi Mithai in Jabalpur: जीत से पहले जश्न की तैयारी, BJP विधायक ने खुद बनाई 'मोदी मिठाई', कहा- पूरे शहर का करवाएंगे मुंह मीठा...
Modi Mithai in Jabalpur
Modi Mithai in Jabalpur: जबलपुर। लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान के बाद मतों की गिनती मंगलवार को होनी है। जिसको लेकर देश में 400 पार से अधिक सीट जीतने का दावा कर रही बीजेपी ने जश्न की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में अनोखे अंदाज में अपने जीत के जश्न की तैयारी कर रहे हैं। वहीं उत्तर जबलपुर की बात करें तो यहां कई स्थानों में जबलपुर के बनने जा रहे नए सांसद आशीष दुबे के लिए मंच भी लगाना शुरू कर दिए हैं।
उत्तर विधानसभा से विधायक अभिलाष पांडे कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बनाने में लगे हुए हैं। रविवार रात से दाल पीसकर लड्डू बनाना शुरू कर दिया गया था। सोमवार की सुबह से ही भाजपा विधायक कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बनाना शुरू कर दिया है। दावा है कि एक क्विटंल से अधिक मिठाई बनाकार जबलपुर में बाटीं जाएगी।
Modi Mithai in Jabalpur: बता दें कि भाजपा विधायक अभिलाष पांडे खुद लड्डू बना रहे हैं। मगज, मोतीचूर के लड्डू, कलाकंद, जलेबियाँ और रबड़ी पूरे शहर में बांटी जाएगी। वहीं बीजेपी विधायक का कहना है कि 400 पार के साथ फिर बनकर रहेगी मोदी सरकार। जानकारी के मुताबिक शहरों में भाजपा काफी जोरों शोरों से जीत का जश्न मनाने में लगी हुई है।

Facebook



