CM Mohan Yadav cabinet meeting: सीएम मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक आज, होंगे कई अहम मुद्दों पर चर्चा, दे सकते हैं करोड़ों की सौगात
CM Mohan Yadav cabinet meeting: सीएम मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक आज, होंगे कई अहम मुद्दों पर चर्चा, दे सकते हैं करोड़ों की सौगात
CM Mohan Yadav cabinet meeting
धरम गौतम, जबलपुर।
CM Mohan Yadav cabinet meeting: जबलपुर में आज मध्यप्रदेश की पहली कैबिनेट बैठक होनी है जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। एक दिन के लिए राजधानी बनी प्रदेश की न्यायधानी और संस्कारधानी में आज पूरी सरकार की मौजूदगी में कई बड़े फैसले जबलपुर के साथ-साथ पूरे महाकौशल के लिए भी लिए जाएंगे जहां पूरी कैबिनेट के साथ मंथन कर करोड़ों की सौगात मिलेगी। साथ ही मोहन यादव अनेकों कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। बता दें कि कमलनाथ के बाद मोहन यादव ऐसे दूसरे मुख्यमंत्री हैं जो जबलपुर में कैबिनेट बैठक का नवाचार करेंगे।
वहीं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर विमानतल के बाद सबसे पहले भंवरताल पार्क स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संभागीय कानून व्यवस्था और संभागीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे और फिर सदर के गेरिसन ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करने के साथ-साथ अनेकों कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के बाद शक्ति भवन में सभी मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे।
CM Mohan Yadav cabinet meeting: इसके साथ ही जब पूरी सरकार जबलपुर में है तो फिर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के मद्देनजर 500 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। वहीं जब पूरे मंत्री जबलपुर आ रहे हैं तो उनके स्वागत के लिए समर्थकों में भी भारी उत्साह है और जिन-जिन मार्गों से मुख्यमंत्री को गुजरना है वो मार्ग पोस्टर बैनरों के पाट दिए गए हैं।

Facebook



