Corona News: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के बाद जबलपुर में भी कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री, 80 वर्षीय बुजुर्ग पॉज़िटिव, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के बाद जबलपुर में भी कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री, 80 वर्षीय बुजुर्ग पॉज़िटिव...Corona News: After Bhopal, Indore
Corona News | Image Source | IBC24
- जबलपुर में भी पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट,
- 80 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए गए, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,
- अस्पतालों में तैयार किए गए आईसोलेशन वार्ड,
जबलपुर: Corona News: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के बाद अब जबलपुर में भी कोविड के नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है। जबलपुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित पाया गया है। बुजुर्ग हार्ट डिसीज़ से पीड़ित थे जिनका इलाज शासकीय सुपर स्पेशयलटी हॉस्पिटल में चल रहा था। इस दौरान उनमें सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखे।
Corona News: डॉक्टर्स ने जब उनका कोरोना टेस्ट करवाया तो ये पॉज़िटिव निकला। ऐसे में कोरोना मरीज को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ही आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है… यहां उन्हें 1 हफ्ते आईसोलेट रखकर इलाज दिया जाएगा।
Corona News: जबलपुर के रीज़नल हैल्थ डायरेक्टर डॉक्टर संजय मिश्रा की मानें तो कोरोना मरीज की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। इधर कोरोना का नया मरीज मिलने से जबलपुर में स्वास्थय विभाग अलर्ट हो गया है। रीजनल हैल्थ डायरेक्टर के मुताबिक जबलपुर के जिला अस्पताल और मेडिकल हॉस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हैं और निजी अस्पतालों को भी मरीज बढ़ने पर दस – दस बैड चिन्हित रखने कहा गया है।
Corona News: डॉ. मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें सर्दी-खांसी या अन्य लक्षण दिखने पर मास्क का इस्तेमाल करें और कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करें। स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और नागरिकों की जागरूकता ही आने वाले समय में कोरोना के संभावित प्रसार को रोकने में मददगार साबित होगी।

Facebook



