MP Dairy State: पशुपालकों के लिए खुशखबरी… प्रदेश के सभी जिलों में बनेंगे डेयरी स्टेट, पशुपालकों को विकसित प्लॉट देगा विभाग
प्रदेश के सभी जिलों में बनेंगे डेयरी स्टेट, पशुपालकों को विकसित प्लॉट देगा विभाग Dairy states will be built in all the districts of MP
Dairy states will be built in all the districts of MP
जबलपुर। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के आते ही कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री लखन पटेल का बयान सामने आया है। मंत्री लखन पटेल ने कहा कि प्रदेश में सभी जिलों में डेयरी स्टेट बनेंगे।
Read More: PM Kisan 16th Installment Update: पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट, इन किसानों को नहीं मिलेगा 16वीं किस्त का लाभ, जानिए वजह
पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री लखन पटेल ने बताया, कि सभी जिलों में डेयरी स्टेट के लिए ज़मीन की तलाश हो रही है। बता दें, कि ज़मीन की उपलब्धता के साथ ही शहरों से बाहर डेयरी विस्थापित की जाएगी। वहीं, डेयरी स्टेट में विभाग पशुपालकों को विकसित प्लॉट देगा। इसके साथ ही जबलपुर डेयरी स्टेट में हुई गलतियों को सुधारकर फायदे में लाने का काम किया जाएगा।

Facebook



