Jabalpur News: इंसानियत हुई शर्मसार: बेजुबान जानवरों पर किया अत्याचार, पशु प्रेमियों ने एसपी ऑफिस पहुंच जताया विरोध
Jabalpur News: इंसानियत हुई शर्मसार: बेजुबान जानवरों पर किया अत्याचार, पशु प्रेमियों ने एसपी ऑफिस पहुंच जताया विरोध Dogs poisoned to death in jabalpur
Dogs poisoned to death in jabalpur
जबलपुर: – Dogs poisoned to death in jabalpur मध्यप्रदेश में बीते कुछ समय से बेजुबानों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें देखने को मिलता है कि बेजुबान जानवरों पर हैवानियत की जाती है। ताजा मामला प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर का है। यहां स्ट्रीट डॉग को जहर खिलाने का मामला सामने आया है।
जब मामले की शिकायत एक युवती ने थाने में की तब पुलिस ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया वहीं आरोपी ने शिकायतकर्ता युवती को जरूर निशाना बना दिया। आरोपी कमलेश उर्फ राकेश ने पहले तो मामले की शिकायत करने वाली युवती के घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इसके बाद उसके कार को भी तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त हकर दिया।
MpNews: आरोपी चुन-चुन कर बना रहा महिलाओं को अपना शिकार, रोती-बिलखती महिलाएं पहुंची एसपी ऑफिस
Dogs poisoned to death in jabalpur इस घटना के विरोध में पशु प्रेमियों ने एकजुट होकर एसपी ऑफिस में विरोध जताया और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ शिकायतकर्ता को धमकाने और वाहनों में तोड़फोड़ का अपराध दर्ज किया है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र के बाजपेयी कंपाउंड में 28 जुलाई को आरोपी ने 3 स्ट्रीट डॉग्स को ज़हर खिलाकर बेरहमी से मार डाला था।

Facebook



