Latest Video Viral : टॉयलेट के पानी से बनाया गया खाना.. इस मेडिकल कॉलेज का है पूरा मामला, वीडियो वायरल
Latest Video Viral : टॉयलेट के पानी से बनाया गया खाना.. इस मेडिकल कॉलेज का है पूरा मामला, वीडियो वायरल | Jabalpur News
Jabalpur Latest Video Viral | Source : IBC24
- जबलपुर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें टॉयलेट के पानी से खाना बनाया गया है।
- डॉक्टर्स की कॉन्फ्रेंस में लंच बनाने के लिए टॉयलेट के नल से पानी लिया गया।
- कॉलेज के डीन डॉ नवनीत सक्सेना ने बर्तन धोने में टॉयलेट का पानी यूज़ होने की कही है।
जबलपुर। Jabalpur Latest Video Viral : मध्यप्रदेश के जबलपुर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें टॉयलेट के पानी से खाना बनाया गया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का ये वीडियो है। बता दें कि डॉक्टर्स की कॉन्फ्रेंस में लंच बनाने के लिए टॉयलेट के नल से पानी लिया गया। कमोड के नल में पाईप लगातार खाना बनाने में पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था। ये वीडियो गुरुवार 6 फरवरी का बताया जा रहा है। कॉलेज के डीन डॉ नवनीत सक्सेना ने बर्तन धोने में टॉयलेट का पानी यूज़ होने की कही है। IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



