#IBC24Jansamvad : ‘जनसंवाद’ के मंच पर बरगी विधानसभा के विकास का सवाल, कांग्रेस विधायक ने दिया जवाब, जानें क्या कहा…
#IBC24Jansamvad: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है।
#IBC24Jansamvad
#IBC24Jansamvad : जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
#IBC24Jansamvad : मां नर्मदा की गोद में बसे शहर और मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है जहां आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को आप सभी आईबीसी 24 के साथ हमारी सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ (khabar bebak) पर भी देख सकते हैं। जहां एक ही नेता को मंच पर बैठाकर क्षेत्र और जनता के जुड़े मुद्दों पर खास बातचीत होगी।
IBC 24 ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम का आयोजन कई सेशन में किया जा रहा है, हर सेशन में अलग अलग जनप्रतिनिधि शामिल होकर आईबीसी24 के सवालों से रूबरू हो रहे हैं और जनहित के मामलों से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दे रहे हैं।
संजय यादव, बरगी कांग्रेस विधायक, जबलपुर
#IBC24Jansamvad : आईबीसी 24 और खबर बेबाक के खास कार्यक्रम में अगले मेहमान संजय यादव, बरगी कांग्रेस विधायक, जबलपुर ने कार्यक्रम जनसंवाद IBC24 के बाद सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ में शिरकत की जहां आईबीसी24 डिजीटल से प्रोडेक्शन एक्सक्यूटिव श्यामबिहारी द्विवेदी ने जनता के जुड़े सवालों की बौछार की….
सवाल-आने वाले विस चुनाव में बरगी की जनता किसके साथ?
#IBC24Jansamvad : जब जबलपुर महाकौशल की विस सीट बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव से सवाल पूछा गया कि आने वाले विस चुनाव में बरगी की जनता किसके साथ रहेगी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बरगी ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश की जनता इस बार कांग्रेस के पार्टी के पक्ष में हैं क्योंकि बिगत 18 वर्षों से भाजपा से राज में बच्चे शिक्षा विहिन हो गए, नौजवान बेरोजगार हो गए, किसानों को न तो सिंचाई के साधन है और न ही पीने का पानी है। आज प्रदेश की जनता मूलभूत साधनों के लिए दर दर भटक रही है।
सवाल- विस चुनाव में महाकौशल में कांग्रेस की क्या तैयारियां हैं?
#IBC24Jansamvad : भाजपा ने महाकौशल के साथ हमेशा से छल किया है। जब कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे तब हमारे महाकौशल से ही सीएम, विस अध्यक्ष और साथ ही पांच कैबिनेट मंत्री महाकौशल से थे और आज भाजपा की सरकार में एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है। वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी महाकौशल में कम से कम 36 सीटें जीतेंगे। और सरकार बनाएंगे। जिसके बाद महाकौशल की दिशा और दशा दोनों में बदलाव होगा।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी किन वादों के साथ विस चुनाव लड़ेगी?
#IBC24Jansamvad : जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, मजदूर, किसान, सभी आदिवासी दलित, और साथ नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रूपए देने का कार्य करेंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे। बिजली बिल आधा करेंगे और इसी के साथ सबसे बड़ा जनता का विश्वास है। हमारी पार्टी ने महाकौशल की गाथा लिखी ऐसी गाथा जो महाकौशल में कभी नहीं लिखी गई।

Facebook



