Jabalpur Crime News: कुख्यात सट्टा किंग के साम्राज्य का पर्दाफाश! तीन मंजिला मकान, CCTV से घिरा अड्डा और दिहाड़ी पर सट्टा लिखते युवा, मंजर देख चौंक गई पुलिस

Jabalpur Crime News: कुख्यात सट्टा किंग के साम्राज्य का पर्दाफाश! तीन मंजिला मकान, CCTV से घिरा अड्डा और दिहाड़ी पर सट्टा लिखते युवा, मंजर देख चौंक गई पुलिस

Jabalpur Crime News: कुख्यात सट्टा किंग के साम्राज्य का पर्दाफाश! तीन मंजिला मकान, CCTV से घिरा अड्डा और दिहाड़ी पर सट्टा लिखते युवा,  मंजर देख चौंक गई पुलिस

Jabalpur Crime News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 10, 2025 / 08:04 pm IST
Published Date: October 10, 2025 8:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में सट्टा किंग का पर्दाफाश
  • पुलिस छापे में उड़ा बड़ा रैकेट,
  • मास्टरमाइंड चक्रवर्ती चढ़ा पुलिस के हत्थे,

जबलपुर : Jabalpur Crime News: जबलपुर में कुख्यात सटोरिए कैलाश चक्रवर्ती के ठिकाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और इस छापे में सट्टे का पैटर्न देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। शहर के गोरखपुर इलाके में स्थित कुम्हार मोहल्ले में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने यहां स्थित एक तीन मंजिला मकान पर छापा मारा जो सट्टा खिलाने का अड्डा बना हुआ था। मकान कुख्यात सटोरिए कैलाश चक्रवर्ती का था जिसने पुलिस पर निगरानी रखने के लिए आस-पास की गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे।

इतना ही नहीं सट्टा पर्ची लिखने के लिए आरोपी ने तीन-तीन सौ रुपए की दिहाड़ी पर युवाओं को नौकरी दे रखी थी। पुलिस की टीम ने जब यहां छापा मारा तो लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब बरामद हुआ। गोरखपुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए कुख्यात सटोरिए कैलाश चक्रवर्ती और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

Jabalpur Crime News: आरोपी कैलाश पर 25 से अधिक अपराध दर्ज हैं और उसे शहर के ‘सट्टा किंग’ के रूप में जाना जाने लगा था। इधर सटोरिए के मकान में दिहाड़ी पर काम करते मिले युवाओं ने बताया कि उन्हें सट्टा पर्ची लिखने की नौकरी पर रखा गया था। फिलहाल पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।