Karwa Chauth Mehndi: पति की लंबी उम्र के लिए नया तरीका! करवा चौथ पर महिलाएं बनवा रही हैं ‘हसबैंड वाली मेहंदी’, बाजारों में नए ट्रेंड की मची होड़

Karwa Chauth Mehndi: पति की लंबी उम्र के लिए नया तरीका! करवा चौथ पर महिलाएं बनवा रही हैं ‘हसबैंड वाली मेहंदी’, बाजारों में नए ट्रेंड की मची होड़

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 06:15 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 06:15 PM IST

Karwa Chauth Mehndi/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गुना में करवा चौथ का नया ट्रेंड,
  • सुहागिनों ने हाथों पर सजाई पति की तस्वीर,
  • फोटो वाली मेहंदी ने मचाया बाजारों में धमाल,

गुना: Guna News: करवा चौथ का त्योहार वह दिन जब सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। इस बार गुना में करवा चौथ को लेकर एक बेहद नया और अनोखा ट्रेंड सामने आया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। अब महिलाएं सिर्फ डिजाइनर या ट्रेडिशनल मेहंदी तक ही सीमित नहीं रहीं। इस बार वे अपने पति की तस्वीर वाली मेहंदी बनवाकर अपने प्यार को एक कलात्मक और भावनात्मक अभिव्यक्ति दे रही हैं। Karwa Chauth Mehndi

Karwa Chauth Mehndi:  गुना शहर के मेहंदी बाजारों में इन दिनों जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं न सिर्फ डिजाइनर पैटर्न्स बल्कि पति की हूबहू तस्वीरों वाली मेहंदी बनवाने के लिए उत्साहित नजर आ रही हैं। मेहंदी आर्टिस्ट भी इस ट्रेंड को लेकर बेहद खुश हैं। वे कह रहे हैं कि इस बार की करवा चौथ ने उन्हें एक नया प्लेटफॉर्म दिया है जहां वे अपनी कला से प्यार और रिश्तों की खूबसूरती को उकेर पा रहे हैं। महिलाएं कहती हैं कि यह मेहंदी सिर्फ सजने-संवरने का माध्यम नहीं बल्कि उनके प्यार और दुआओं का एक खास तोहफा है। पति की तस्वीर हाथों पर रचवाकर वे यह दिखाना चाहती हैं कि उनका जीवनसाथी ही उनकी दुनिया है।

Karwa Chauth Mehndi:  कुछ महिलाएं तो इस खास मेहंदी को सोशल मीडिया पर भी साझा कर रही हैं, जिससे यह ट्रेंड अब तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। मेहंदी लगाने वाले कलाकारों के मुताबिक इस बार उनके पास फोटो रियलिस्टिक मेहंदी डिज़ाइन्स की काफी मांग है। कलाकार कहते हैं कि यह काम जितना चुनौतीपूर्ण है, उतना ही संतोषजनक भी क्योंकि यह सिर्फ एक डिज़ाइन नहीं एक भावना को आकार देने जैसा है। पूरे गुना शहर में करवा चौथ को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। बाजार सज चुके हैं पारंपरिक सामानों की खरीदारी हो रही है और महिलाएं इस खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें

"गुना करवा चौथ मेहंदी ट्रेंड" में इस बार क्या नया है?

उत्तर: इस बार महिलाएं पति की तस्वीर वाली फोटो रियलिस्टिक मेहंदी डिज़ाइन्स लगवा रही हैं, जो एक नया और भावनात्मक ट्रेंड बन चुका है।

"गुना फोटो मेहंदी डिजाइन" की मांग क्यों बढ़ रही है?

उत्तर: महिलाएं इसे अपने प्यार और समर्पण की अनूठी अभिव्यक्ति मान रही हैं, जिससे यह मेहंदी सिर्फ सजने-संवरने का माध्यम नहीं, एक भावना बन चुकी है।

"गुना करवा चौथ मेहंदी आर्टिस्ट" इस ट्रेंड को कैसे देख रहे हैं?

उत्तर: मेहंदी कलाकारों का कहना है कि यह ट्रेंड उनके लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक है, क्योंकि वे अब रिश्तों की गहराई को अपनी कला में दर्शा पा रहे हैं।