Reported By: Neeraj Yogi
,Karwa Chauth Mehndi/Image Source: IBC24
गुना: Guna News: करवा चौथ का त्योहार वह दिन जब सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। इस बार गुना में करवा चौथ को लेकर एक बेहद नया और अनोखा ट्रेंड सामने आया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। अब महिलाएं सिर्फ डिजाइनर या ट्रेडिशनल मेहंदी तक ही सीमित नहीं रहीं। इस बार वे अपने पति की तस्वीर वाली मेहंदी बनवाकर अपने प्यार को एक कलात्मक और भावनात्मक अभिव्यक्ति दे रही हैं। Karwa Chauth Mehndi
Karwa Chauth Mehndi: गुना शहर के मेहंदी बाजारों में इन दिनों जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं न सिर्फ डिजाइनर पैटर्न्स बल्कि पति की हूबहू तस्वीरों वाली मेहंदी बनवाने के लिए उत्साहित नजर आ रही हैं। मेहंदी आर्टिस्ट भी इस ट्रेंड को लेकर बेहद खुश हैं। वे कह रहे हैं कि इस बार की करवा चौथ ने उन्हें एक नया प्लेटफॉर्म दिया है जहां वे अपनी कला से प्यार और रिश्तों की खूबसूरती को उकेर पा रहे हैं। महिलाएं कहती हैं कि यह मेहंदी सिर्फ सजने-संवरने का माध्यम नहीं बल्कि उनके प्यार और दुआओं का एक खास तोहफा है। पति की तस्वीर हाथों पर रचवाकर वे यह दिखाना चाहती हैं कि उनका जीवनसाथी ही उनकी दुनिया है।
Karwa Chauth Mehndi: कुछ महिलाएं तो इस खास मेहंदी को सोशल मीडिया पर भी साझा कर रही हैं, जिससे यह ट्रेंड अब तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। मेहंदी लगाने वाले कलाकारों के मुताबिक इस बार उनके पास फोटो रियलिस्टिक मेहंदी डिज़ाइन्स की काफी मांग है। कलाकार कहते हैं कि यह काम जितना चुनौतीपूर्ण है, उतना ही संतोषजनक भी क्योंकि यह सिर्फ एक डिज़ाइन नहीं एक भावना को आकार देने जैसा है। पूरे गुना शहर में करवा चौथ को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। बाजार सज चुके हैं पारंपरिक सामानों की खरीदारी हो रही है और महिलाएं इस खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।