Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले ग्वालियर में एक सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है। एक सनकी प्रेमी ने हथियार के दम पर गर्भवती महिला को उसके ससुराल से अगवा कर लिया। देर रात पुलिस ने महिला को जंगल से बरामद कर लिया है। आरोपी महिला को बंदूक की नोक पर लगभग 25 किलोमीटर तक ले गया और फिर पुलिस के दबाव के चलते जंगल में छोड़कर फरार हो गया।
एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी और उसकी गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर गुर्जा गांव से अगवा की गई रीना उर्फ अंजू गुर्जर को पुलिस ने देर रात लंका के पहाड़ के जंगल से बरामद कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में एक महिला अकेली बैठी है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का रेस्क्यू किया। फिलहाल पीड़िता को इलाज और जांच के लिए कमला राजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जब पुलिस को अंजू मिली तब उसके पैर जंगल के कांटों और पत्थरों से बुरी तरह घायल थे।
Gwalior Crime News: आरोपी योगी, अंजू को लगभग 25 किलोमीटर पैदल जंगल में घुमा चुका था। पुलिस ने जैसे ही लंका पहाड़ के जंगल में घेराबंदी की, महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। आरोपी उसे वहीं छोड़कर अपने साथियों के साथ राजस्थान की ओर भाग निकला। पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया और एसएसपी के निर्देश पर दो टीमें जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना कर दी गईं।बुधवार रात आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी अपने करीब 20 साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव पहुंचा। आरोपी ने एक घर पर धावा बोल दिया। कुछ बदमाश घर के अंदर घुस गए जबकि बाहर फायरिंग की जाती रही।घरवालों के साथ मारपीट की गई और फिर गर्भवती महिला रीना को अगवा कर लिया गया।
रीना ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे मुरैना ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस के पीछा करने पर डर के कारण उन्होंने उसे जंगल में छोड़ दिया। ग्वालियर पुलिस के मुताबिक मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी पहले रीना से शादी करना चाहता था। रीना के परिजनों ने उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण रिश्ता तोड़ दिया और डेढ़ साल पहले रीना की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर से कर दी।इसी का बदला लेने के लिए योगी ने धमकी दी थी कि वह गिर्राज की हत्या कर रीना से शादी करेगा। अब उसने अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया।