Jabalpur Gun Trafficking: अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़! दो आरोपी गिरफ्तार, तीन पिस्टल और 29 कारतूस बरामद
अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़...Jabalpur Gun Trafficking: Illegal arms smuggling busted! Two accused arrested, three pistols
Jabalpur Gun Trafficking | Image Source | IBC24
- जबलपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
- अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,
- आरोपियों के कब्जे से तीन देशी पिस्टल और 29 जिंदा कारतूस बरामद,
जबलपुर: Jabalpur Gun Trafficking: बेलबाग थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देशी पिस्टल और 29 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
Jabalpur Gun Trafficking: सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी रामलीला मैदान बेलबाग के पास हथियारों की खरीद-फरोख्त की तैयारी कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल हरकत में आई क्राइम ब्रांच और हनुमानताल थाना पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला
Jabalpur Gun Trafficking: पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी और बिक्री का काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और इन्हें किन लोगों को बेचा जाना था।

Facebook



