Publish Date - June 2, 2025 / 01:53 PM IST,
Updated On - June 2, 2025 / 01:53 PM IST
Bhilai Firing Incident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
हवाई फायर मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
व्यापार में लेनदेन को लेकर था विवाद
घर पर नहीं मिला तो बाहर किया हवाई फायरिंग
भिलाई: Bhilai Firing Incident: छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में व्यापारिक लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने घर पर व्यक्ति को न पाकर बाहर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Bhilai Firing Incident: मामला रविवार देर रात का है, जब 4 से 5 युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आदर्श नगर पहुंचे। जानकारी के अनुसार एक स्थानीय व्यवसायी से पैसों के लेनदेन को लेकर इन युवकों का विवाद चल रहा था। जब वे व्यक्ति को घर पर नहीं पाए तो उन्होंने घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
Bhilai Firing Incident: हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई जिसके आधार पर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और वाहन भी जब्त कर लिए हैं।