Bhilai Firing Incident: छत्तीसगढ़ में गोलियों की तड़तड़ाहट! व्यापारिक विवाद में हुई हवाई फायरिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में गोलियों की तड़तड़ाहट...Bhilai Firing Incident: Gunfire in Chhattisgarh! Firing in the air due to business dispute, 4 accused

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 01:53 PM IST

Bhilai Firing Incident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • हवाई फायर मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
  • व्यापार में लेनदेन को लेकर था विवाद
  • घर पर नहीं मिला तो बाहर किया हवाई फायरिंग

भिलाई: Bhilai Firing Incident: छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में व्यापारिक लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने घर पर व्यक्ति को न पाकर बाहर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Sukma Naxalites Surrender: सरकार की नीति का दिख रहा असर.. PLGA बटालियन के 2 हार्डकोर समेत 16 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, कई पर था लाखों का इनाम 

Bhilai Firing Incident: मामला रविवार देर रात का है, जब 4 से 5 युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आदर्श नगर पहुंचे। जानकारी के अनुसार एक स्थानीय व्यवसायी से पैसों के लेनदेन को लेकर इन युवकों का विवाद चल रहा था। जब वे व्यक्ति को घर पर नहीं पाए तो उन्होंने घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

Read More : IPL 2025 Most Runs List: IPL फाइनल से पहले किस बल्लेबाज के सिर है ‘औरेंज कैप’?.. देखें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम

Bhilai Firing Incident: हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई जिसके आधार पर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और वाहन भी जब्त कर लिए हैं।

भिलाई हवाई फायरिंग घटना कब और कहां हुई?

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रविवार देर रात यह हवाई फायरिंग की घटना हुई थी।

भिलाई हवाई फायरिंग मामले में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भिलाई हवाई फायरिंग में किस बात को लेकर विवाद हुआ था?

यह विवाद एक स्थानीय व्यवसायी से व्यापारिक लेनदेन (पैसे) को लेकर हुआ था।

भिलाई हवाई फायरिंग में क्या पुलिस को कोई सुराग मिला?

जी हां, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

भिलाई हवाई फायरिंग मामले में क्या आरोपियों से हथियार बरामद हुए हैं?

हाँ, पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।