Jabalpur News: सावधान ! जबलपुर की गलियों में घूमते हैं हथियारबंद चोर, कालोनी का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…

मध्यप्रदेश के जबलपुर का एक वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो शहर के राजुल ड्रीम सिटी का है। वीडियो में 6 से 7 हथियारबंद चोर गलियों में बेखैफ घूमते दिखे। 

Jabalpur News: सावधान ! जबलपुर की गलियों में घूमते हैं हथियारबंद चोर, कालोनी का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…

Jabalpur News

Modified Date: September 17, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: September 17, 2025 10:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में गलियों में घूमते हैं हथियारबंद चोर
  • राजुल ड्रीम सिटी के CCTV फुटेज आए सामने
  • देर रात हाथों में हथियार लिए बेख़ौफ़ दिखे चोर

Jabalpur News: जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के राजुल ड्रीम सिटी कालोनी का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में देखा गया कि कैसे कालोनी में हाथों में हथियार लिए चोर बेखौफ़ घूम रहे हैं। वीडियो में 5-6 चोर कालोनी में घूमते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर इलाके के लोग दहशत में हैं। बता दें कि बीते शनिवार को इसी कॉलोनी में 30 लाख की चोरी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि उस चोरी को अंजाम देने वाला यही गैंग है।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल वीडियो में 5-6 चोर हथियारों से लैस नज़रआ रहे। वो कालोनी गलियों में जिस तरह से घूम रहे हैं। उससे साफ समझ आता है कि वो लोग चोरी करने के इरादे से कालोनी में आए हैं। इस दृश्य को देखकर आस-पास के लोग दहशत में है।

बीती शनिवार हुई थी 30 लाख की चोरी

Jabalpur News: जानकारी के अनुसार राजुल सिटी के डुप्लेक्स क्रमांक 127 में लवेश जगवानी अपनी पत्नी के साथ रहता है। 12 सितंबर की सुबह लवेश अपनी कार से बालाघाट निकल गया था। जबकि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। घर में ताला लगा था। 13 तारीख की दोपहर में पड़ोस में रहने वाली वर्षा पांडे ने अलका जगवानी और लवेश को फोन पर सूचना दिखाई उनके घर में चोरी हो गई है। यह जानकारी लगते ही अलका जबलपुर आ गई। पता चला की उनके घर में 30 लाख की चोरी हुई है। तब तक आसपास के लोगों ने गोहलपुर पुलिस को भी सूचना दे दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी की तथा अलका जगबानी की रिपोर्ट पर आजा चोरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया।

 ⁠

आरोपियों का अब तक सुराग नहीं लगा पाई है पुलिस

Jabalpur News: गौर करने वाली बात है कि गोहलपुर थाना पुलिस अब तक बीती शनिवार की हुई चोरी को वारदात देने वाले चोरों का पता नहीं लगा पाई है। साथ ही, गोहलपुर थाना पुलिस की रात्रि गश्त भी सवालों के घेरे में है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।