Jabalpur News: जबलपुर के घंटाघर इलाके में घर राख में हुए तब्दील, अचानक लगी भीषण आग ने मचाया ऐसा हड़कंप…अब तक सदमे में लोग…

जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र के घंटाघर के अंदर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब नाले के ऊपर बनी दो से तीन झुग्गियों में अचानक आग लग गई।

Jabalpur News: जबलपुर के घंटाघर इलाके में घर राख में हुए तब्दील, अचानक लगी भीषण आग ने मचाया ऐसा हड़कंप…अब तक सदमे में लोग…

Jabalpur News / image source: IBC24

Modified Date: October 23, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: October 23, 2025 5:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर के घंटाघर इलाके में दो से तीन झुग्गियों में आग लगी।
  • नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
  • एक झुग्गी और गृहस्थी का सामान पूरी तरह जल गया।

Jabalpur News: जबलपुर: जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र के घंटाघर के अंदर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब नाले के ऊपर बनी दो से तीन झुग्गियों में अचानक आग लग गई। इस आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की लपटें उठती देखीं, तत्काल इसकी सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम को दी।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तुरंत पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि, तब तक एक झोपड़ी और उसके अंदर रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। यह एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग लगने का कारण अज्ञात

Jabalpur News: आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। इस संबंध में पुलिस भी सक्रिय हो गई है और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना औमती पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित करना शुरू कर दिया है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।

 ⁠

घंटाघर इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। ऐसे इलाके आमतौर पर संकरे और जर्जर होते हैं, जिससे आग लगने की स्थिति में उसे फैलने से रोक पाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसलिए नगर निगम की टीम लगातार आग से बचाव के लिए सतर्क रहती है।

Jabalpur News: स्थानीय निवासी भी इस घटना से चिंतित हैं। कई लोगों ने कहा कि इलाके में तार-तार बिजली के उपकरण और कूड़ा-करकट जमा होने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम और नियमित जांच की मांग की है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग लगने के बाद भी जल्दी कार्रवाई कर आग को फैलने से रोक कर बड़ी दुर्घटना टाल दी। उन्होंने आग बुझाने के दौरान अपने कार्य में तत्परता दिखाई और शहरवासियों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Panna Crime News: 5 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का खुमार, प्रेमी संग भागी महिला, पति ने साथियों संग पत्नी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत

Ratlam News: रतलाम में दिवाली के जश्न के दौरान घमासान, पटाखा फोड़ने को लेकर पड़ोसी महिलाओं के बीच खूनी झगड़ा, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।