Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur News | Image Source | IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों के बीच जबलपुर से एक नया मामला सामने आया है जिसने स्थानीय लोगों में चिंता की लहर दौड़ा दी है। रांझी थाना क्षेत्र स्थित परशुराम बस्ती में एक हिंदू महिला को बीमारी से ठीक होने का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई।
Jabalpur News: पीड़िता नीतू रैकवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले वह बीमार चल रही थीं। इसी दौरान मनोज, विनोद, राजीव और एक अन्य व्यक्ति जो अब हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बन चुके हैं उनके घर पहुंचे और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने पर चमत्कारी रूप से बीमारी से छुटकारा मिलने का दावा किया।आरोपियों ने महिला को दो हजार रुपये भी दिए और उसके पूजास्थल पर ईसा मसीह की तस्वीर लगाकर ईसाई रीति-रिवाज़ों के पालन का दबाव बनाया। हालांकि नीतू रैकवार ने हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करना जारी रखा जिससे कथित आरोपी नाराज़ हो गए।
Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार
Jabalpur News: महिला के अनुसार कुछ दिनों बाद आरोपी फिर उसके घर आए और उसे धमकाने लगे। उन्होंने नीतू के हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने पर आपत्ति जताई और विवाद खड़ा कर दिया। इस पूरी घटना से परेशान होकर पीड़िता ने रांझी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।