Home » Madhya Pradesh » Jabalpur Rape Case: The girl was called to the resort on the pretext of work... then taken to the room and raped, the brutality of the gym owner revealed
Jabalpur Rape Case: युवती को काम के बहाने रिसॉर्ट बुलाया… फिर कमरे में ले जाकर किया दरिंदगी, जिम संचालक की हैवानियत का खुलासा
युवती को काम के बहाने रिसॉर्ट बुलाया... फिर कमरे में ले जाकर किया दरिंदगी...Jabalpur Rape Case: The girl was called to the resort on the
Publish Date - June 11, 2025 / 08:28 PM IST,
Updated On - June 11, 2025 / 08:28 PM IST
Jabalpur Rape Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जबलपुर- जिम संचालक ने युवती के साथ किया दरिंदगी,
युवती को काम के बहाने रिसॉर्ट बुलाकर किया दुष्कर्म,
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की तलाश,
जबलपुर: Jabalpur Rape Case: जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक युवती के साथ उसके ही कार्यस्थल पर कार्यरत जिम संचालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने युवती को रिसॉर्ट में बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया।
Jabalpur Rape Case: मिली जानकारी के अनुसार रांझी क्षेत्र का रहने वाला उदय सिंह रघुवंशी नामक युवक रांझी में एक जिम संचालित करता है। उसी जिम में पीड़ित युवती भी नौकरी करती थी। 8 जून को आरोपी उदय सिंह ने युवती को काम के सिलसिले में पनागर थाना क्षेत्र के समीप स्थित लक्ष्मी रिसॉर्ट बुलाया। वहां रिसॉर्ट के एक कमरे में ले जाकर उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
Jabalpur Rape Case: घटना के बाद आरोपी ने युवती को किसी से भी इस बारे में कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। युवती ने साहस जुटाकर पनागर थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी उदय सिंह रघुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।