JP Nadda in Jabalpur: आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा.. संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बैठक, आशा कार्यकर्ताओं से संवाद भी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 लाख वय वंदना कार्ड वितरण होगा। मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएं और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ और आशा कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा।

JP Nadda in Jabalpur: आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा.. संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बैठक, आशा कार्यकर्ताओं से संवाद भी

JP Nadda in Jabalpur Today || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 25, 2025 / 07:22 am IST
Published Date: August 25, 2025 7:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • जेपी नड्डा जबलपुर दौरे पर पहुंचे।
  • चिकित्सा कॉलेजों का लोकार्पण किया गया।
  • कार्यकर्ताओं से मुलाकात और महाआरती में शामिल।

JP Nadda in Jabalpur Today: जबलपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को जबलपुर में राज्य के सबसे लंबे ‘सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज’ वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था।

READ MORE: Raipur Road Accident News: राजधानी में फिर दिखा रफ्तार का कहर… ITMS कैमरा पोल से टकराई तेज रफ्तार वरना कार

अधिकारियों ने बताया था कि सात किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर से मदन महल और दमोह नाका के बीच यात्रा का समय वर्तमान 40-45 मिनट से घटकर केवल छह से सात मिनट रह जाएगा। उन्होंने बताया था कि लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह फ्लाईओवर आधुनिक शहरी यातायात प्रबंधन और विकास में एक बड़ी उपलब्धि है। अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाईओवर की एक प्रमुख विशेषता रेलवे लाइन पर बना 192 मीटर लंबा सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज है।

 ⁠

आज जबलपुर में जेपी नड्डा

JP Nadda in Jabalpur Today: बहरहाल इस बीच आज भी जबलपुर में वीआईपी मूवमेंट देखने को मिलेगा। दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज (25 अगस्त) को 2 दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आएंगे। वे शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में कई निर्णयों और पहल का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ होंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम में श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण होगा। धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे।

READ ALSO: Indian Ambassador in Russia: अमेरिका को दो टूक.. ‘भारत वहीं से तेल खरीदेगा जहां उसे ‘सबसे अच्छा सौदा’ मिलेगा’

भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाक़ात

JP Nadda in Jabalpur Today: वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 लाख वय वंदना कार्ड वितरण होगा। मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएं और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ और आशा कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा। जेपी नड्‌डा भाजपा के संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेंगे। वहीं, शाम को गौरीघाट में महाआरती में भी शामिल होंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown