JP Nadda Jabalpur Visit: जेपी नड्डा ने एमपी में 2 नए मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण किया, चार नए कॉलेजों के लिए MoU पर हस्ताक्षर
JP Nadda Jabalpur Visit: जेपी नड्डा ने एमपी में 2 नए मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण किया, चार नए कॉलेजों के लिए MoU पर हस्ताक्षर
JP Nadda Jabalpur Visit/Image Source: IBC24
- श्योपुर और सिंगरौली में दो नए मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण।
- धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में चार नए मेडिकल कॉलेजों के लिए MoU हुए।
- मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा का तेजी से विकास हो रहा है।
जबलपुर: Jabalpur News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज श्योपुर और सिंगरौली में बने दो नए मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण किया। श्योपुर मेडिकल कॉलेज की कुल लागत 305 करोड़ रुपए है, जबकि सिंगरौली मेडिकल कॉलेज 242 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हुआ है। दोनों मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 100-100 सीटें उपलब्ध हैं। JP Nadda Jabalpur Visit
Read More : पति को छोड़ आती थी महिला, फिर अकरम करता था ये गन्दा काम, CCTV से खुला नकाबपोश का राज
JP Nadda Jabalpur Visit: इसके साथ ही, जेपी नड्डा ने धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में चार नए मेडिकल कॉलेजों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ये नए कॉलेज PPP मॉडल पर खुलेंगे। यह कदम मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक विस्तार और गुणवत्ता सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि आज दो नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत और चार नए कॉलेजों के MoU पर हस्ताक्षर बड़ी उपलब्धि है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है और नवाचारों में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
JP Nadda Jabalpur Visit: वर्तमान में प्रदेश में 17 सरकारी और 13 निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं जो स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों का भी उल्लेख किया और बताया कि पहले बीमारी होने के बाद इलाज होता था लेकिन अब 2017 में बनाई गई नई स्वास्थ्य नीति के तहत प्रिवेंटिव, प्रमोटिव और क्यूरेटिव हेल्थकेयर को एक साथ जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य है कि व्यक्ति बीमार न हो इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है।

Facebook



