Lady Gang Viral Video: लेडी गैंग का खौ़फनाक करतूत! युवती का अपहरण कर किया ये कांड, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग
Lady Gang Viral Video: लेडी गैंग का खौ़फनाक करतूत! युवती का अपहरण कर किया ये कांड, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग
Lady Gang Viral Video/Image Source: IBC24
- ग्वारीघाट में लेडी गैंग का आतंक,
- युवती का अपहरण कर की मारपीट,
- वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी,
जबलपुर: Lady Gang Viral Video: जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में एक लेडी गैंग के आतंक मचाने का मामला सामने आया है। इस गैंग में दो नाबालिग लड़कियां और एक युवती शामिल थीं जिन्होंने पहले चाकू की नोक पर एक युवती का अपहरण किया फिर उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई की। मारपीट का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
संस्कारधानी में लेडी गैंग का आतंक (Jabalpur lady gang)
यह घटना 15 नवम्बर को घटी। घटना के वक्त पीड़िता ने पहले केवल थाने में एक शिकायत आवेदन दिया था, लेकिन जब उसे यह जानकारी मिली कि उसकी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है, तो उसने फिर से पुलिस के पास पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
संस्कारधानी में लेडी गैंग का आतंक, युवती का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम में किया शेयर#MadhyaPradesh #Jabalpur #LadyGang #Kidnap #CrimeNews @SPJabalpur @AkankshaaPande1
— IBC24 News (@IBC24News) November 22, 2025
Lady Gang Viral Video: थाना प्रभारी सुभाष बघेल ने बताया कि आरोपित दो नाबालिग लड़कियां और एक युवती घमापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। इन लड़कियों ने पीड़ित युवती को सिविल लाइन से अपहरण कर, ग्वारीघाट के श्मशान घाट के पास ले जाकर मारपीट की थी। इसके बाद उन्होंने इस मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच की जा रही है।

Facebook



