MP Viral Video: ‘नकली किन्नर’ की खुलेआम पिटाई! बीच सड़क पर माही शुक्ला ने बाल पकड़कर जूतों से पीटा, वीडियो देख हिल जाएंगे आप
MP Viral Video: 'नकली किन्नर' की खुलेआम पिटाई! बीच सड़क पर माही शुक्ला ने बाल पकड़कर जूतों से पीटा, वीडियो देख हिल जाएंगे आप
MP Viral Video/Image Source: IBC24
- असली-नकली किन्नर विवाद ने लिया हिंसक रूप,
- सड़क पर जूतों से पीटा गया युवक,
- मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,
जबलपुर: Jabalpur News: शहर में एक बार फिर असली और नकली किन्नरों के बीच का विवाद सड़कों पर उतर आया। इस बार विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि बीच सड़क पर मारपीट की घटना सामने आई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। MP Viral Video
MP Viral Video: घटना में एक असली किन्नर माही शुक्ला ने एक युवक पर नकली किन्नर बनकर लोगों से वसूली करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। माही शुक्ला ने युवक को बाल पकड़कर ज़मीन पर गिराया और फिर जूते-चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि मारपीट का वीडियो खुद माही शुक्ला ने बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
MP Viral Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को नकली किन्नर बताकर किस तरह से उसके साथ सरेआम बर्बरता की गई। सड़क पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी ने युवक को बचाने की हिम्मत नहीं की। हालांकि इस पूरी घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। इसी कारण पुलिस ने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Facebook



