Jabalpur Paddy News: बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित, मिचौंग तूफान ने तोड़ी किसानों की कमर, खरीदी केंद्रों तक पहुंचना हुआ मुश्किल

Jabalpur Paddy News: बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित, मिचौंग तूफान ने तोड़ी किसानों की कमर, खरीदी केंद्रों तक पहुंचना हुआ मुश्किल

Jabalpur Paddy News: बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित, मिचौंग तूफान ने तोड़ी किसानों की कमर, खरीदी केंद्रों तक पहुंचना हुआ मुश्किल

Jabalpur Paddy News

Modified Date: December 8, 2023 / 12:53 pm IST
Published Date: December 8, 2023 12:49 pm IST

धरम गौतम, जबलपुर।

Jabalpur Paddy News: प्रदेश में मिचौंग तूफान की सक्रियता से जहां बेमौसम बारिश हो रही है तो वहीं तापमान में गिरावट से ठंड तेजी से बढ़ रहा है साथ ही एक तरफ जहां किसान परेशान हैं तो दूसरी तरफ बेमौसम बारिश से जबलपुर में धान की खरीदी भी प्रभावित हो रही है। प्रशासन ने 1 दिसंबर से जिले के 79 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी का फैसला लिया था, लेकिन अभी तक सिर्फ 5 खरीदी केंद्रों में ही धान की खरीदी शुरू हो पाई है। मौसम की बेरुखी के कारण किसान धान खरीदी केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं।

Read More: Surajpur News: जिस मां ने अपनी औलाद को खिलाया खाना, अब उसी औलाद ने छिना निवाला, मां के इस पवित्र रिश्ते को किया कलंकित 

 ⁠

कर रहें धूप निकलने का इंतजार

Jabalpur Paddy News: वहीं दूसरी तरफ इसकी एक वजह यह भी सामने आ रही है कि बेमौसम बारिश से कई खरीदी केंद्रों में व्यवस्था का होना है तो खरीदी केंद्रों के बाहर जो किसान धान रखे हुए थे वो भी बारिश में भीग गई जिससे कि जिन किसानों के धान बारिश में गीले हो गए हैं वे किसान अब धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे की धान को सुखाकर खरीदी केंद्र में तुलाइ करवा सकें। यदि आगे भी कुछ दिन और मौसम इसी तरह खराब रहा तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में