स्क्रैप गोदाम में हुए भीषण ब्लास्ट का वीडियो आया सामने, दो लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Video massive blast in scrap warehouse in jabalpur: इस धमाके के 2 वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो स्कूल से घर लौटते स्कूली बच्चों ने सड़क से गुजरते हुए बनाया है और दूसरा वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया था।

स्क्रैप गोदाम में हुए भीषण ब्लास्ट का वीडियो आया सामने, दो लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
Modified Date: April 25, 2024 / 10:28 pm IST
Published Date: April 25, 2024 10:25 pm IST

Video massive blast in scrap warehouse in jabalpur: जबलपुर। जबलपुर के खजरी-खिरिया बायपास के पास स्क्रैप गोदाम में हुए भीषण ब्लास्ट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्क्रैप गोदाम में हुआ धमाका कितना भयानक था। धमाके के दौरान स्क्रैप गोदाम की छत उड़ गई थी और धुआं आसमान छूता नज़र आया।

इस धमाके के 2 वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो स्कूल से घर लौटते स्कूली बच्चों ने सड़क से गुजरते हुए बनाया है और दूसरा वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया था।

read more: CG Ki Baat: सियासत का सत्यनारायण… दूसरा चरण और भीषण! बीजेपी नेता को मिला राजनीति से संन्यास लेने का चैलेंज

 ⁠

इधर घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होने जबलपुर कलेक्टर से घटना की जानकारी ली है और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि जबलपुर के रज़ा मेटल इंडस्ट्री एंड स्क्रैप गोडाउन में ये धमाका हुआ था जिसमें अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मामले की जांच जारी है लेकिन बताया जा रहा है कि गोदाम में डिफेंस स्क्रैप मौजूद था जिसकी वजह से इतना भीषण धमाका हुआ है। प्रशासन की टीम आर्मी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की मदद लेकर घटना की जांच कर रही है।

read more: Lok Sabha Chunav 2024 : ’12-14 बच्चे तुम पैदा करो और खाने की चिंता मोदी जी करें?… ये क्या बोल गए भाजपा प्रत्याशी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com