Viral Audio Controversy in Jabalpur: जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी! रावण से तुलना करने वाले भाजपा नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, आदेश जारी
रावण से तुलना करने वाले भाजपा नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित...Viral Audio Controversy in Jabalpur: Indecent comment on Jain community
Viral Audio Controversy in Jabalpur | Image Source | IBC24
- जैन समाज की रावण से तुलना करने वाले नेता निष्कासित,
- भाजपा मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष को पार्टी ने निकाला,
- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने आदेश जारी किया,
जबलपुर: Viral Audio Controversy in Jabalpur: जबलपुर में वायरल हुए एक विवादित ऑडियो के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कथित रूप से वायरल ऑडियो में BJP के दो नेता जैन समाज की तुलना मुस्लिमों और रावण से कर रहे थे जिससे समाज में आक्रोश फैल गया।
Viral Audio Controversy in Jabalpur: ऑडियो में शामिल बीजेपी की विद्यासागर मंडल की अध्यक्ष जागृति शुक्ला और पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजपूत के खिलाफ जैन समाज ने कड़ा विरोध किया। इस ऑडियो के वायरल होते ही जैन समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और कोतवाली पुलिस थाने का घेराव करते हुए दोनों नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की।
Viral Audio Controversy in Jabalpur: इस घटनाक्रम के बाद जबलपुर पुलिस ने बीजेपी नेत्री जागृति शुक्ला और नेता शैलेन्द्र सिंह राजपूत के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद बीजेपी प्रदेश संगठन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।

Facebook



