Janjatiya Pragya: ‘पांच टाइम के नमाजी के मां-बाप भी हिंदू थे…जो भारत में पैदा हुआ वो हिंदुत्व का है’ IBC24 के मंच से ये क्या बोल गए विधायक रामेश्वर शर्मा
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो हिंदुस्तान में पैदा हुआ वह हिंदू है, पांच टाइम के नमाजी के मां बाप भी हिंदू थे। शर्मा ने कहा कि मैं सभी से कहता हूं हिंदू से सियासत मत करो।
- मैं सभी से कहता हूं हिंदू से सियासत मत करो : रामेश्वर शर्मा
- पांच टाइम के नमाजी के मां बाप भी हिंदू : रामेश्वर शर्मा
- जो हिंदुस्तान में पैदा हुआ वह हिंदू : रामेश्वर शर्मा
भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya, मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 आज एक महामंथन करने कर रहा है। जिसकी शुरूआत दोपहर दो बजे से हो चुकी है, राजधानी भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत प्रदेश की कई बड़ी शख्सियत IBC24 के मंच पर भविष्य का रोड मैप बताएंगे।
इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर हिंदुत्व किस ओर…सत्र में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और राहुल कोठारी ने अपने विचार रखे, रामेश्वर शर्मा ने अपने तीखे बयानों से लोगों की खूब तालियां बटोरी, रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर कोई हिंदुत्व को छेड़ेगा तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस्लाम के मामने वालों को भी भगवान शंकर के सिर पर विराजमान चंद्रमा देखे बगैर ईद मुबारक नहीं होती।
पांच टाइम के नमाजी के मां बाप भी हिंदू थे : रामेश्वर शर्मा
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार देश के खिलाफ होने वाले कार्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास करने वाले लोग हैं, हमारी सरकार सबके लिए काम करने वाली सरकार है, हम सड़क, पानी, बिजली, नौकरी देंगे, लेकिन जो हिंदुस्तान के खिलाफ बोला उसकी जुबान तोड़ देंगे। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो हिंदुस्तान में पैदा हुआ वह हिंदू है, पांच टाइम के नमाजी के मां बाप भी हिंदू थे। शर्मा ने कहा कि मैं सभी से कहता हूं हिंदू से सियासत मत करो। आप उनके बयान नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय चैनल आईबीसी 24 लगातार अपनी सामाजिक सहभागिता को निभाते हुए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इस बार भी एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर जनजातीय समाज पर केंद्रित विशेष प्रोग्राम ‘जनजातीय प्रज्ञा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत तमाम मंत्री और जनजातीय समाज से संबंध रखने वाली तमाम हस्तियां इस कार्यक्रम में एक एक करके शामिल हो रहे हैं। जो कि आईबीसी24 और उपस्थित जनसमूह के सवालों का जवाब दे रहे हैं। राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ ही जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान, तो कहीं धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप..
- शराब घोटाले में जेल में बंद चैतन्य बघेल… याचिका पर हुई लंबी बहस, ED की दलीलों पर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी बहस
- बिहार में आखिर चुनाव क्यों हार गया महागठबंधन? लंबे मंथन के बाद कांग्रेसियों ने ढूंढा ये चौकानें वाला कारण

Facebook



