‘शंकर भोलेनाथ तुमसे बड़ो नईया कोउ रे’..! खजुराहो में ‘राई नृत्य’ पर थिरके जापानी मेहमान, बेड़नियों संग लगाए ठुमके, देखें वीडियो..
Bundelkhand Ki Bedniyon Ka Dance: खजुराहो में रंगारंग कार्यक्रम में महिला कलाकारों के द्वारा बुंदेलखंड का मशहूर राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
Bundelkhand Ki Bedniyon Ka Dance
Bundelkhand Ki Bedniyon Ka Dance : खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 50वां खजुराहो नृत्य समारोह होने जा रहा है। 20 फरवरी से शुरु होने वाला समारोह 26 फरवरी तक चलेगा। खजुराहो नृत्य महोत्सव 1975 में शुरू हुआ था और इस वर्ष यह अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। इस समारोह के ‘स्वर्ण जयंती वर्ष’ को और अधिक दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए ‘कथक कुम्भ’ का भी आयोजन किया जाएगा। इस बार खजुराहो में समृद्ध संस्कृति और विरासत के साथ-साथ रोमांच भी भरपूर देखने को मिलेगा।
Bundelkhand Ki Bedniyon Ka Dance : बता दें कि खजुराहो में विदेशी मेहमानों का जमावड़ा लगा रहता है। साथ ही बुंदेलखंड के लोकनृत्य राई पर थिरकते हुए भी नजर आते हैं। खजुराहो नृत्य समारोह से पहले बसंत पंचमी के अवसर पर खजुराहो में हुए रंगारंग कार्यक्रम में महिला कलाकारों के द्वारा बुंदेलखंड का मशहूर राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें बुंदेली कलाकारों के साथ-साथ विदेश से आए हुए मेहमानों ने भी जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Facebook



