Damoh Assembly Elections 2023 : टिकट मिलते ही भगवान की शरण में पहुंचे प्रत्याशी..! बांदकपुर पहुंचकर किया जागेश्वरनाथ का जलाभिषेक, तस्वीरें आई सामने..
Damoh Assembly Elections 2023: As soon as they got the tickets, the candidates took refuge in God..! Jalabhishek of Jageshwarnath was performed after reaching Bandakpur, pictures surfaced..
Damoh Assembly Elections 2023
Damoh Assembly Elections 2023 : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी अपनी चार सूचियां जारी कर चुकी है। जिसमें कुल 136 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। बीजेपी ने पांचवी सूची में 92 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं।
Damoh Assembly Elections 2023 : आपको बता दें कि भाजपा के 92 प्रत्याशियों में सामान्य के 30, अन्य पिछड़ा वर्ग के 29, अनुसूचित जाति के 16 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17 प्रत्याशी है। वहीं, अब तक घोषित 228 प्रत्याशियों में सामान्य के 78, अन्य पिछड़ा वर्ग के 69, अनुसूचित जाति के 34 और अनुसूचित जनजाति के 47 प्रत्याशी है। इसमें 28 महिला और 200 पुरुष उम्मीदवार है।
भगवान की शरण में पहुंचे प्रत्याशी
जैसे ही दमोह में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों को टिकट मिला अगले ही दिन जयंत मलैया, अजय टंडन, धमेंद्र लोधी जैसे नेता बांदकपुर धाम पहुंचकर जागेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक कर जीत का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की मौजूदगी रही। बता दें कि दमोह के बांदकपुर जागेश्वरनाथ मंदिर एक तीर्थ क्षेत्र हैं जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है।



Facebook



