Indore Latest News : जीतू यादव का गैंगस्टर सतीश भाऊ से कनेक्शन.. जन्मदिन के दिन दोनों दिखे थे साथ में, दर्ज हैं कई अपराध
Indore Latest News : जीतू यादव का गैंगस्टर सतीश भाऊ से कनेक्शन.. जन्मदिन के दिन दोनों दिखे थे साथ में, दर्ज हैं कई अपराध |
Indore Latest News। Image Credit: IBC24
इंदौर। Indore Latest News : इंदौर में अपनी ही पार्टी के नेता के घर पर हमला और तोड़फोड़ करने के मामले में एक पार्षद को BJP से बाहर कर दिया। पार्टी ने पार्षद जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव विवाद मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
जीतू यादव का कनेक्शन गैंगस्टर सतीश भाऊ से बताया गया है। जीतू के जन्मदिन पर गैंगस्टर सतीश बधाई देने पहुंचा था। गैंगस्टर के साथ जन्मदिन मनाने का वीडियो भी सामने आया है। पूर्व में जीतू पटवारी पर 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। इतने अपराध दर्ज होने के बावजूद जीतू यादव एमआईसी का पद दिया गया था। जीतू यादव बीजेपी से बाहर होने के बाद से फरार है। एसआईटी की टीम ने जीतू यादव और आरोपियों के घरों में छानबीन भी की है।

Facebook



