PM Modi Jhabua Visit: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने आदिवासियों को दी बड़ी सौगात, बटन दबाकर कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण

PM Modi Gave Many Gifts to Jhabua 7550 करोड़ के विकास परियोजनाओं का लोर्कापण के मंच पर पहुंचें प्रधानमंत्री

PM Modi Jhabua Visit: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने आदिवासियों को दी बड़ी सौगात, बटन दबाकर कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण

PM Modi Gave Many Gifts to Jhabua

Modified Date: February 11, 2024 / 01:18 pm IST
Published Date: February 11, 2024 1:11 pm IST

PM Modi Gave Many Gifts to Jhabua: झाबुआ। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा के मिशन 2024 का आगाज करने के लिए मध्य प्रदेश के झाबुआ दौरे पर है। झाबुआ पहुंचे पीएम मोदी ने झाबुआ जिले को कई बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी ने रिमोट बटन दबाकर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम ने साढ़े सात हजार करोड़ रुपयों की लागत वाली कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव उपस्थित रहे।

PM Modi Gave Many Gifts to Jhabua: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झाबुआ में मिशन 400 पार का बिगुल फूंकने आए है। आज से प्रदेश में लोकसभा के लिए प्रचार-प्रसार शुरू हो जाएगा। झाबुआ पहुंचे पीएम मोदी ने कई पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र के महत्वपूर्ण आदिवासी आबादी को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री लगभग ने दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के तहत आहार अनुदान की मासिक किश्तों का वितरण किया। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं।

PM Modi Gave Many Gifts to Jhabua: प्रधानमंत्री ने झाबुआ में ‘सीएम राइज स्कूल’ का शिलान्यास किया। यह स्कूल छात्रों को स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करेगा। ‘तलावड़ा परियोजना’, 50 ग्राम पंचायतों के लिए ‘नल जल योजना’, कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे। वह मध्य प्रदेश में 3,275 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से सड़क संपर्क में सुधार होगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। इस दौरान पीएम ने टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की भी सौगात दी। बता दें पीएण मोदी झाबुआ में रोड शो भी किया।

 ⁠

ये भी पढ़ें- PM Modi Jhabua Visit: झाबुआ दौरे पर पीएम, पीसीसी चीफ ने पूछे ये 5 सवाल, कहा- इस समुदाय को डबल इंजन सरकार के बहुत उम्मीदें

ये भी पढ़ें- Mumbai Politics News: “हमारे पास 225 विधायकों का समर्थन है” अब इस मंत्री ने ठोका दावा, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...