Bhopal me chapta tha desh virodhi sahitya

NIA की पूछताछ में बड़ा खुलासा, भोपाल में छपता था ‘देश विरोधी साहित्य’, मदरसों में बांटकर किया जाता था ऐसा काम

Big disclosure in NIA inquiry भोपाल में छपता था बड़े पैमाने पर देश विरोधी साहित्य, JMB यानी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का देश विरोधी साहित्य

Edited By :   Modified Date:  June 3, 2023 / 11:47 AM IST, Published Date : June 3, 2023/11:47 am IST

Big disclosure in NIA inquiry: भोपाल। मध्य प्रदेश से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में रोज नए और बड़े खुलासे हो रहे है। NIA की पूछताछ के दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में संदिग्ध आतंकियों ने बताया कि राजधानी भोपाल में पड़े पैमाने पर देश विरोधी साहित्य छापा जाता था। जिसके बाद IBC 24 की टीम उसी मकान में पहुंची जहां देश विरोध साहित्य छपता था।

Big disclosure in NIA inquiry: बता दें JMB यानी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का देश विरोधी साहित्य है जोकि इसी मकान से छापकर मदरसों में कट्टरपंथी साहित्य बांटी जाती थी। इस साहित्य को बांट कर युवकों का ब्रेनवाश किया जाता था। इन किताबों से देश के खिलाफ साजिश रची जा रही थी। इस मकान में JMB का 24 साल का शाहवान खान नाक का युवक रहता था जो इसी गिरोह का एक सदस्य है।

ये भी पढ़ें- London Bridge Attack: 3 जून की वो रात, आज भी सुन सिहर जाते है लंदन को लोग, जानें क्या हुआ था उस ब्रिज पर

ये भी पढ़ें- 4 राशियों की खुलने वाली है किस्मत, 18 महीने बाद राहु चलेंगे वक्री चाल, इन राशियों के जातक रहें सावधान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें