MP Assembly Election 2023 : ‘शिवराज का श्राद्ध’ वाले ट्वीट पर मचा बवाल, सामने आई PCC चीफ कमलनाथ की प्रतिक्रिया, कह डाली ये बड़ी बात
Kamal Nath on 'Shraddha of Shivraj' tweet: सीएम शिवराज का श्राद्ध पोस्ट पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Kamal Nath on 'Shraddha of Shivraj' tweet
Kamal Nath on ‘Shraddha of Shivraj’ tweet : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने श्राद्ध पक्ष में अपने 57 विधायकों की चौथी सूची जारी की है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इसमें ‘विथ कांग्रेस’ के हैंडलर ने लिखा ‘मामा का श्राद्ध!’ साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाकर नीचे लिखा कि श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट।
Kamal Nath on ‘Shraddha of Shivraj’ tweet : इस पर सीएम शिवराज के बेटे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिकेय सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं, आखिर जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी आज कितना नीचे गिर चुके हैं। क्या आपको लगता है कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? कार्तिकेय ने आगे लिखा कि चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पाएंगे?
समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूँ या गुस्सा?
गुस्से में तो हूँ, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं।
मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कितना नीचे कांग्रेसी आज गिर चुके हैं। क्या आपको लगता हैं कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा?
चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी… pic.twitter.com/J2w6jp5WX8
— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) October 10, 2023
इस बीच PCC चीफ कमलनाथ ने दी अपनी प्रतिक्रिया
सीएम शिवराज के पोस्ट पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि प्रिय शिवराज जी, ईश्वर आपको दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है,जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए।
बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का निचला स्तर है। सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा दुष्प्रचार करना नैतिकता नहीं है। श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है। आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें। ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।
प्रिय शिवराज जी,
ईश्वर आपको दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है,जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 11, 2023

Facebook



