‘शिवराज सिंह चौहान की बकवास सुनने सदन में नहीं आता.. भाजपा ने मुझे पैसे दिए और…’ कमलनाथ का बड़ा बयान
Kamal Nath's big statement about shivraj singh said BJP gave me money: 'शिवराज सिंह चौहान की बकवास सुनने सदन में नहीं आता.. भाजपा ने मुझे...
CM Shivraj on kamalnath
भोपाल। Kamal Nath’s big statement about shivraj singh : आगर मालवा मे आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करने आये। कमलनाथ ने यहा बगलामुखी माता के दर्शन ओर पूजन किया। पूजन के बाद पत्रकार वार्ता मे कमलनाथ ने कहा की राहुल गांधी को बनना चाहिए अध्यक्ष। भाजपा ने मंदिर बनाने का ठेका नही लिया है। इसके आगे उन्होंने कहा है कि मैं शिवराज सिंह की बकवास सुनने सदन मे नहीं जाता। आम आदमी पार्टी से हमे कोई खतरा नही, जानता को पता है की इनकी सरकार नही बनेगी।
कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष के लिए कहा की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए, मैं शिवराज की बकवास सुनने सदन में नहीं जाता, हमारी धार्मिक भावनाएं अपनी है, हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते, भाजपा क्या सोचती कि उन्होंने ही ठेका लिया है मन्दिर ओर धर्म का, आम आदमी पार्टी से हमे कोई खतरा नही है, हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में मुझे पार्षद ने कहा कि भाजपा ने मुझे पैसे दिए है और मैंने लिए है फिर भी में कांग्रेस के साथ रहूंगा, कांग्रेस में गुटबाजी पर कहा कि कहीं भी गुटबाजी नहीं है।

Facebook



