IPL में हार-जीत पर लगा रहे थे पैसा, चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, नगदी और सामान बारामद
IPL में हार-जीत पर लगा रहे थे पैसा, चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, नगदी और सामान बारामद! DPBOSS Satta Matka Dpboss Kalyan Matka Result
Joginder Sharma retired from all formats of cricket
कटनी। DPBOSS Satta Matka Dpboss Kalyan Matka Result कटनी में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने IPL में हार-जीत पर सट्टे का दांव लगवाने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा है जिनके पास से लाखों रुपए का लेखा जोखा और डेढ़ लाख का सामान जब्त किया गया है।
DPBOSS Satta Matka Dpboss Kalyan Matka Result एनकेजे थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिला रहे आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से नगदी, 5 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 7 मोबाइल, 3 बाइक सहित और नगद बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से सट्टे का पच्चीस से पचास लाख का हिसाब किताब भी मिला है।
बता दें कि आईपीएल का आगाज होते ही सटोरिए सक्रिय हो गए है। आए दिन मैच पर लाखों रुपए का सट्टा लगाकर अवैध कारोबार कर रहे है। लगातार सटोरिए पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे है।

Facebook



