Katni News: एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर ब्रिज पर सफल ट्रायल, 130 किमी/घंटा रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, 1248 करोड़ रुपये का मेगा प्रोजेक्ट

Katni News: एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर ब्रिज पर सफल ट्रायल, 130 किमी/घंटा रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, 1248 करोड़ रुपये का मेगा प्रोजेक्ट

Katni News: एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर ब्रिज पर सफल ट्रायल, 130 किमी/घंटा रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, 1248 करोड़ रुपये का मेगा प्रोजेक्ट

Katni News/Image Source: IBC24


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: August 13, 2025 / 12:37 pm IST
Published Date: August 13, 2025 12:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कटनी में एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर ब्रिज,
  • ब्रिज पर ट्रेन का हाईस्पीड ट्रायल सफल,
  • तकनीकी और यात्री सुविधा में नया मील का पत्थर,

कटनी: Katni News:  भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। कटनी में यह ग्रेड सेपरेटर 1248 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और कुल 676 पिलर पर बना है जो इसकी मजबूती और भव्यता को दर्शाता है।

Read More : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही! 5433 छात्रों को पांच महीने बाद भी नहीं मिली बोर्ड मार्कशीट, नए सत्र में एडमिशन पर संकट

Katni News:  इस आधुनिक संरचना में अप साइड पर 16 किलोमीटर और डाउन साइड पर 18 किलोमीटर, यानी कुल 34 किलोमीटर का रेल ट्रैक विकसित किया गया है। कटंगी से मझगवां के बीच इस ब्रिज पर पहली बार ट्रेन चलाई गई जो पूरी तरह सफल रही। इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्देश्य ट्रेनों की लेटलतीफी कम करना और रूट को अधिक कुशल बनाना है।

 ⁠

Read More : 15 अगस्त पर निगम क्षेत्र में नहीं बिकेगा मांस-मटन.. ओवैसी ने पूछा, ‘मांस खाने और स्वतंत्रता दिवस मनाने के बीच क्या संबंध है?’

Katni News:  ग्रेड सेपरेटर के निर्माण से ट्रेनों को बिना किसी रुकावट के एक-दूसरे से अलग-अलग दिशाओं में चलने का रास्ता मिलेगा जिससे समय की बचत और यात्रियों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत है बल्कि भविष्य की यात्री और मालगाड़ियों की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।