Katni Accident News : हंसते-खेलते परिवार के साथ हो गया बड़ा कांड! ढलान पर अचानक पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, मच गई चीख-पुकार
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Katni Accident News/ Image Source : IBC24
- विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चोरी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
- महिला की इलाज के दौरान मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल।
- ढलान पर संतुलन बिगड़ने से हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।
Katni Accident News कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ ढलान पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मैहर जिले के ग्राम मन्तुलवा निवासी एक ही परिवार के सदस्य पथ लेकर विजयराघवगढ़ के ग्राम चोरी आए थे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम चोरी रोड की ढलान पर चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम
Katni Accident News हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कटनी जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पूजा सिंगरौली ने दम तोड़ दिया वहीं अन्य घायल सदस्यों का उपचार जारी है, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Laborer murdered in Kerala: पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या! छत्तीसगढ़ सरकार के बाद अब केरल सरकार ने भी लिया बड़ा फैसला, पीड़ित परिवार को मिलेगा ‘इतने’ लाख का मुआवजा
- Chhattisgarh Cattle Smuggling : जंगल के सन्नाटे में पकड़ा गया ‘मौत का ट्रक’! ग्रामीणों ने बीच सड़क रोका रास्ता, दरवाजा खुलते ही चीख पड़े लोग
- Shahdol News: डैम के पास लग्जरी कारों में चल रहा था गंदा खेल! पुलिस ने मारा छापा तो उड़ गए होश, इतने लाख के साथ रंगे हाथ धरे गए रईसजादे

Facebook



