NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की, मुड़वारा विधायक को काले झंडे दिखाते हुए कर रहें थे विरोध प्रदर्शन…
NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की : NSUI workers and police clashed, protesting by showing black flags to Mudwara MLA...
Additional charge of four other departments assigned to Niranjan Das
कटनी । मध्यप्रदेश के कटनी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। प्रदर्शनकारी मुड़वारा विधायक को काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहें थे। ये सारा प्रदर्शन तिलक कॉलेज के वार्षिकोत्सव में हो रहा था।
यह भी पढ़ें : फेमस अभिनेत्री का निधन, 70 के दशक में थी लाखों ‘दिलों की रानी’ कभी नहीं दी न्यूड फोटोज
बताया जा रहा है कि कॉलेज विकास के लिए की घोषणाए पूरा न होने से प्रदर्शनकारी नाराज थे। विधायक संदीप जायसवाल के द्वारा पूर्व में कई घोषणा कई गई थी। लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। जिसके बाद दोबारा नई घोषणा करने पर NSUI के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। एन के जे पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में कांग्रेसियों ने जोर दार प्रदर्शन किया है।

Facebook


