Katni Crime News: खेत में काम करने गया था दंपति… फिर इस हाल में मिले झोपड़ी में! देखने वाले भी रह गए हक्के बक्के
कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के निगहरा ग्राम में खेत में काम कर रहे एक दंपति के रक्तरंजित शव मिले। मृतक लल्लू और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा रोज की तरह खेत में फसल की तकवारी करने निकले थे, लेकिन सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों के शव झोपड़ी के अंदर रक्त से सने हुए पाए। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Katni Crime News / Image Source: IBC24
- खेत में काम कर रहे दंपति के शव मिले।
- हत्या के कारणों का अब तक कोई खुलासा अभी नहीं।
- खेत में काम करने निकले थे जब उन्हें मृत अवस्था में पाया।
Katni Crime News: कटनी: कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र स्थित निगहरा ग्राम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में काम कर रहे दंपति के खून से सने शव मिलने की खबर सामने आई। पति-पत्नी रोज की तरह खेत में काम करने के लिए निकले थे लेकिन जब ग्रामीणों ने उन्हें मृत अवस्था में पाया तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या की आशंका
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत बड़वारा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को खेत की झोपड़ी के भीतर दो खून से सने शव मिले। इन शवों को देख कर ये अंदाजा लगाया गया कि इनकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने आसपास के खेतों और रास्तों को घेराबंदी कर लिया है और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। डीएसपी ऊषा राय ने बताया कि मृतक लल्लू कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा रोज की तरह खेत में काम कर रहे थे। सुबह जब स्थानीय ग्रामीण खेत पहुंचे, तो उन्होंने दोनों के शव झोपड़ी के अंदर पाए। शवों की हालत देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और ये भी कहा कि हत्या किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से की है।
गांव में दहशत
घटना के बाद बड़वारा गांव में डर का माहौल बना हुआ है। लोग हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि, पुलिस को अब तक हत्या के कारणों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। शुरूआती जांच में ये पता चला है कि मृतक दंपति का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था फिर भी इन मौत को लेकर गांव में चर्चा तेज़ हो गई है। गांव में चर्चा तेज हो गई है। पुलिस की टीम ने मृतक दंपति के परिजनों से भी पूछताछ की है, लेकिन किसी बड़ी जानकारी का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

Facebook



