Katni News: माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, तीन महिलाओं की मौत, 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल
माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, तीन महिलाओं की मौत Three women died due to collision between truck and magic
Three women killed, 15 injured in truck-magic collision
कटनी। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिपरौंध ब्रिज पर श्रद्धालुओं से भरी खुली मैजिक गाड़ी की सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर होने से मैजिक पिकप सवार तीन महिलाओं की मौत हों गई। सभी यात्री मैहर शारदा माई के दर्शन कर वापस पाने ग्राम जा रहे थे। इस घटना में 15 घायल हो गए, जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
read more: Chhatrasal Jayanti 2023 : आज मनाई जा रही बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जयंती, दो दिग्गज नेताओं ने तलवारों पर गुनगुनाई कविता
यह पूरी घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के पिपरौंध ब्रिज के पास की बताई गई है, जहां घटना स्थल पर ही तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी लगते ही डॉयल 100 से लेकर 108 एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनका इलाज अभी जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि मैजिक पिकअप सवार एक ही परिवार के 18 लोग जबलपुर के बरेला ग्राम के हैं। ये सभी मैहर से मां शारदा के दर्शन करके लौटते वक्त कटनी के पिपरौंध के पास हादसे के शिकार हो गए।
read more: मोबाइल पर नहीं आ रहा बराबर नेटवर्क या बात करते करते कट जाता है फोन? तो अपनाएं ये फंडा, तत्काल बदलें ये सेटिंग
बता दें कि मृतकों के परिजनों को शासन से तय नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। आपको बता दें, घायल और मृतक सभी लोधी समाज के बताए जा रहे हैं, जो बेटी की शादी के बाद बेटी और दामाद को मां शारदा के दर्शन कराने मैहर ले गए थे। पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी20 एलए 6096 हादसे का शिकार हुआ। इस पूरे मामले की जांच कटनी पुलिस कर रही है।

Facebook



