Katni Viral Video: रिश्वत देने किया इंकार, तो शराबी लेखपाल ने आवेदक के साथ की बदसलूकी, घटना का वीडियो आया सामने

Katni Viral Video: रिश्वत देने किया इंकार, तो शराबी लेखपाल ने आवेदक के साथ की बदसलूकी, घटना का वीडियो आया सामने

Katni Viral Video: रिश्वत देने किया इंकार, तो शराबी लेखपाल ने आवेदक के साथ की बदसलूकी, घटना का वीडियो आया सामने

Katni Viral Video/ Image Credit: IBC24


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: March 28, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: March 28, 2025 8:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नशे में धुत लेखपाल ने आवेदक के साथ की बदसलूकी।
  • लेखपाल 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।

कटनी। Katni Viral Video: कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड में शिक्षा विभाग में व्याप्त अराजकता का एक और मामला प्रकाश में आया है। बसाड़ी संकुल के लेखपाल राजकमल वंशकार का शराब के नशे में एक आवेदक के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More: MLAs Salary Increase Order News: ख़त्म हुआ मंत्री-विधायकों का भत्ता.. अब अपनी जेब से भरेंगे फोन, बिजली और पानी का बिल, वेतन में इजाफा

दरअसल, पीड़ित राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, उनके दिवंगत पिता कुशाल सिंह शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। उनकी मृत्यु के बाद, राघवेंद्र अर्जित अवकाश के लिए आवेदन करने बसाड़ी संकुल गए हुए थे। जहां मौजूद लेखपाल राजकमल वंशकार ने उनसे काम के बदले 80 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांग की। जब राघवेंद्र सिंह ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो लेखपाल ने उनके साथ शराब के नशे में अभद्र व्यवहार किया और काम न करने की धमकी दी। जिसे देखते हुए राघवेंद्र ने इस पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद करने लगे जिसे देख लेखपाल राजकमल वंशकार तमतमा गए और राघवेंद्र का मोबाइल छीनने की कोशिश की और यह भी कहा कि, झूठे मामलों में फंसा देंगे।

 ⁠

Read More: Woman Constable Raped: रक्षक बना भक्षक, लेफ्टिनेंट कर्नल ने लूटी महिला कांस्टेबल की आबरू, और फिर… 

Katni Viral Video: पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के समय लेखपाल राजकमल वंशकार शराब के नशे में थे। उन्होंने प्राचार्य जवाहरलाल बुनकर से लेखपाल के स्वास्थ्य परीक्षण की मांग की, लेकिन प्राचार्य मौके से चले गए। पीड़ित राघवेंद्र सिंह ने इस घटना की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल से करते हुए लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे घटनाक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने पूरे घटना की विस्तृत जांच करने और दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही है।

 

 

 


लेखक के बारे में