GMC Junior doctor suicide case: केरल सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, इन विषयों पर एक्शन लेने के लिए की मांग
GMC Junior doctor suicide case: केरल सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, इन विषयों पर एक्शन लेने के लिए की मांग
भोपाल। GMC Junior doctor suicide case भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज से गायनी में पीजी कर रही जूनियर डॉक्टर सरस्वती के सुसाइड के बाद जूनियर डॉक्टरों की काम बंद हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जूनियर डॉक्टर्स ने सरस्वती को इंसाफ दिलाने और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख से इस्तीफे की प्रमुख मांग को लेकर हड़ताल जारी है। वहीं अब इस केस में नया मोड़ आ गया है।
GMC Junior doctor suicide case जूनियर डॉक्टर सरस्वती के सुसाइड के बाद उनके माता पिता की अनुरोध पर केरल के सांसद बिन्नी बहना ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने HOD अरूणा कुमार पर सवाल उठाए और जल्द से जल्द पूरे मामले पर एक्शन लेने की मांग की।
Read More: खुदाई और वजूखाने में एंट्री पर रोक… ऐसे हो रहा ज्ञानवापी में सर्वे, SC में अहम सुनवाई आज
इन विषयों पर एक्शन लेने के लिए की माँग
1. संबंधित विभाग और एचओडी स्त्री रोग डॉ. अरुणा कुमार से विस्तृत पूछताछ
2. घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें तब तक निलंबित किया जाए
3. जीएमसी कॉलेज विभागों में स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने और दुरुपयोग और विषाक्तता की जांच करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।
4. ऐसे विषाक्त विभागों के लिए उत्पीड़न सेल के साथ छात्रों के साथ व्यवहार करने के उनके रिकॉर्ड और इसकी समीक्षा के आधार पर विभागाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नए सुधारों की आवश्यकता है।

Facebook



