Khandwa News:

Khandwa News: नगर परिषद का CMO घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांग रहा था रिश्वत

Edited By :   September 9, 2023 / 07:01 PM IST

Cmo of Muncipal Council Arrested: खंडवा। मध्य प्रदेश के हरदूस के नगर परिषद के CMO के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि CMO मिलन पटेल को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक बिलों का भुगतान करने के ऐवज में  ठेकेदार से कमीशन मांगे थे । जिस ठेकेदार से CMO ने  रिश्वत लेने की मांग की है उसका नाम राहुल बौरासी बताया जा रहा है। उसने CMO की शिकायत लोकायुक्त से कर दी थी इसके साथ- साथ कार्यालय सहायक अमित नामदेव और देवेभो पीयूष भी अरेस्ट हुएं हैं।

 

खबर जारी है……

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत