Khandwa News: बाल संप्रेषण गृह से 6 नाबालिग फरार, बाथरूम की दीवार तोड़ी और उड़नछू हो गए, दो प्रहरी सस्पेंड

Khandwa News: बाल संप्रेषण गृह से 6 नाबालिग फरार, बाथरूम की दीवार तोड़ी और उड़नछू हो गए, दो प्रहरी सस्पेंड Khandwa Juvenile Home Escape

Khandwa News: बाल संप्रेषण गृह से 6 नाबालिग फरार, बाथरूम की दीवार तोड़ी और उड़नछू हो गए, दो प्रहरी सस्पेंड

Khandwa News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 9, 2025 / 12:31 pm IST
Published Date: October 9, 2025 12:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खंडवा– बाल संप्रेषण गृह से भागे 6 नाबालिग
  • बाथरूम की दीवार तोड़कर भागे नाबालिग
  • दो सुरक्षा प्रहरियों को किया गया निलंबित,

खंडवा: Khandwa News:  शहर के बाल संप्रेषण गृह से मंगलवार देर रात 6 नाबालिग फरार हो गए। ये सभी नाबालिग बाथरूम की दीवार तोड़कर भागे। इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार नाबालिगों ने पहले से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। बाथरूम की कमजोर दीवार को निशाना बनाते हुए उन्होंने उसे तोड़ा और संप्रेषण गृह की सीमा लांघकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Khandwa News:  कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं लापरवाही बरतने पर दो सुरक्षा प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।