Khandwa News: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक सहित तीन को किया गिरफ्तार

Khandwa News: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक सहित तीन को किया गिरफ्तार

Khandwa News: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक सहित तीन को किया गिरफ्तार

Khandwa News


Reported By: Prateek Mishra,
Modified Date: February 7, 2024 / 11:44 am IST
Published Date: February 7, 2024 11:44 am IST

खंडवा। Khandwa News: मंगलवार को मध्यप्रदेश के हरदा में स्थित पटाखा कारखाने में हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हरदा की सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान को रात करीब 9 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हरदा एसपी संजीव कंचन ने पुष्टि की है।

Read More: MP Assembly Session: 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से होगा शुुरू, वित्त विभाग के मुखिया जगदीश देवड़ा पेश करेंगे लेखानुदान

बता दें, कि बुधवार को पटाखा कारखाने में लगी आग के बाद बारूद में ब्लास्ट से 12 लोगों की मौत हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 51 लोगों को भोपाल, इंदौर रेफर किया गया है। इसके साथ ही हादसे में 200 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कई लोगो के लापता होने की बात भी सामने आई है।

 ⁠

Read More: MP Budget Session 2024: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Khandwa News: बताया जा रहा है, कि देर रात तक नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी रही। धमाके में कारखाने के आसपास बने 50 से ज्यादा घर जल गए। जिसके बाद एहतियातन 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया गया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में