MP Vidhansabha Chunav 2023: मतदान बीतने के 3 दिन बाद डलवाए गए डाक मतपत्र, मामले में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मांगा अभिमत

MP Vidhansabha Chunav 2023: मतदान बीतने के 3 दिन बाद डलवाए गए डाक मतपत्र, मामले में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मांगा अभिमत

MP Vidhansabha Chunav 2023: मतदान बीतने के 3 दिन बाद डलवाए गए डाक मतपत्र, मामले में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मांगा अभिमत

MP Vidhansabha Chunav

Modified Date: November 23, 2023 / 06:22 pm IST
Published Date: November 23, 2023 6:22 pm IST

प्रतीक मिश्रा, खंडवा:

MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी को बिना बताए डाक मतपत्र डालने का मामला सामने आया है। खंडवा में डाक मतपत्र डालने की बात सामने आई है। मामला सामने आने के बाद राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग से अभिमत मांगा है। मामला इलेक्शन कमीशन की अनुमति के बिना पोस्टल बैलेट से 17 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को वोटिंग का है। मध्यप्रदेश में मतदान की तारीख 17 नवंबर बीतने के तीन दिन बाद वोटिंग की गई है। प्रदेश के खंडवा जिले में 20 नवंबर को 123 डाक मतपत्र डलवाए गए है।  जिसके बाद यह पूरा मामला केंद्रीय चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है।

Read More: Gwalior Cyber Crime: महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर की वायरल कर बदनाम करने की कोशिश, क्राइम ब्रांच की सायबर विंग ने आरोपी को किया गिऱफ्तार

 ⁠

बैलेट पेपर से कराया था मतदान

एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने केंद्रीय इलेक्शन कमीशन से अभिमत मांगा है। इस मामले में चौकाने वाली बात तो यह है, कि जिला निर्वाचन अधिकारी को बिना बताए डाक मतपत्र डलवाए गए हैं। इस पूरे मामले को लेकर अपर कलेक्टर के.आर बड़ोले ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां 123 कर्मियों का बैलेट पेपर से मतदान कराया गया था। इसके संबंध में आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा गया है।

Read More: Kolkata Famous Places: कोलकाता में अगर ये जगह नहीं घूमी तो कुछ नहीं घूमा, देखें लिस्ट

MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने भी भारत निर्वाचन आयोग को 123 डाक मतपत्र को निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा है। अब जो मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त होंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसमें कमियां ये थी कि ये 17 तारीख के बाद डाले गए थे, इसलिए इनको शून्य घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में