पाकिस्तान की जेल में बंद है बेटा, छुड़ाने के लिए बुजुर्ग मां-बाप ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, लेकिन…
Khandwa's son locked in Pakistan: पाकिस्तान की जेल में बंद है बेटा, छुड़ाने के लिए बुजुर्ग मां-बाप ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, लेकिन...
Khandwa's son locked in Pakistan
Khandwa’s son locked in Pakistan: खंडवा। एमपी के खंडवा जिले के इंधावड़ी गांव का एक परिवार तीन साल से पाकिस्तान में बंद अपने बेटे से मिलने के लिए भटक रहा है। हताश होकर अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे को वतन लाने की गुहार लगाई है। साल 2019 में यह बात सामने आई थी कि खंडवा के इंधावड़ी गांव के युवक राजू पुत्र लक्ष्मण भील को पाकिस्तान के डेरा गाज़ी खान से पाक पुलिस ने जासूसी के आरोप में पकड़ा है। जो पाकिस्तान की जेल में बंद है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- शादी के 42 साल बाद साली पर आया बुजुर्ग जीजा का दिल, पत्नी से मांगा तलाक
3 साल से काट करें चक्कर
Khandwa’s son locked in Pakistan: पाकिस्तान की जेल में बाद राजू के पिता लक्ष्मण और मां बसंता बाई उसके वापस घर लौटने का इंतज़ार कर रहें है। बुजुर्ग दंपत्ति अपने बेटे के लिए इन तीन सालों में कई कार्यालयों के चक्कर काट चुके है। कई आवेदन देने के बाद भी बेटे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल। राजू की जानकारी लेने के लिए परिजनों ने एसपी विवेक सिंह से मुलाकात की और मांग दोहराई कि बेटे से मिलवा दो।
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2022: बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, यहां निकली सरकारी भर्ती, जल्द करें आवेदन
पीएम मोदी से मदद की गुहार
Khandwa’s son locked in Pakistan: राजू की मां बसंता ने बताया कि हमारा बेटा राजू मानसिक रूप से बीमार है, वो पहले भी बगैर बताए कहीं चला जाता था, लेकिन कुछ दिनों के बाद लौट आता था, 2019 में भी ऐसे बिना बताए कहीं चले गया हमनें बहुत जगह खोज की लेकिन नहीं मिला। दो तीन महीनें बाद कुछ लोग हमारे घर आए बेटे की जानकारी और कार्ड लिए तो उनसे पता चला कि वो पाकिस्तान की जेल में है। तब सरकार ने हमें मदद का आश्वासन दिया था, बेटे को वापस लाने का भी कहा था पर राजू की कोई खबर नहीं मिली। हम प्रधानमंत्री मोदी जी से मांग करते हैं कि राजू को हमसे मिलवा दो।
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी ये चेतावनी, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
सरकार ने फिर दिया आश्वासन
Khandwa’s son locked in Pakistan: वहीं पिता लक्ष्मण का कहना है हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, दूसरी संतान विकलांग है। समझ नहीं आता क्या करें, जब बेटे की जानकारी मिली थी तो हमें सहायता देने का कहा था, लेकिन एक बार अनाज मिला था बस। हम तो बस अपने बेटे से मिलना चाहते है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि पीएचक्यू से युवक के बारे जानकारी मांगी गई थी, विभाग द्वारा वो भेज दी थी। अब राजू के माता पिता ने मुलाकात की है, उनकी मांग को लेकर हरसंभव मदद का प्रयास करेंगे।

Facebook



