MP Assembly Elections Result: कांग्रेस ने गलती सुधारते हुए बनाया उम्मीदवार, अब आदिवासी वोटरों को साधने में सफल हुए केदार डाबर |

MP Assembly Elections Result: कांग्रेस ने गलती सुधारते हुए बनाया उम्मीदवार, अब आदिवासी वोटरों को साधने में सफल हुए केदार डाबर

MP Assembly Elections Result: कांग्रेस ने गलती सुधारते हुए बनाया उम्मीदवार, अब आदिवासी वोटरों को साधने में सफल हुए केदार डाबर

Edited By :   |  

Reported By: Shashikant Sharma

Modified Date:  December 4, 2023 / 02:24 PM IST, Published Date : December 4, 2023/2:20 pm IST

 खरगोन। MP Assembly Elections Result:  कल मध्यप्रदेश की 230 सीटों के नतीजे आए। जिसमें  खरगोन जिले की आदिवासी विधानसभा सीट भगवानपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार केदार डाबर ने बीजेपी के उम्मीदवार चंदर सिंह वास्कले को 12 हजार 167 वोटो से हराकर पुनः सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। पिछले 2018 के हुए चुनाव में केदार डाबर को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद वे निर्दलीय चुनाव जीते थे। लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपनी गलती सुधारते हुए केदार डाबर को उम्मीदवार बनाया था। जिसमें वे चुनाव जीतकर अपने आदिवासी वोटरों को साधने में सफल हुए। कांग्रेस के केदार डाबर पहले राउंड से बढ़त बनाए हुए थे जो अंतिम राउंड तक जारी था।

Read More: Tamilnadu Cyclone Michong: चक्रवात मिचौंग ने मचाई तबाही, जलजमाव के कारण तैरती नजर आई गाड़ियां, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

MP Assembly Elections Result:  चुनाव जीतने के बाद केदार डाबर के समर्थकों में भी खुशी की लहर है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार चंदर सिंह वास्कले दो दिन पूर्व ही अपनी माताजी के निधन के चलते मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे थे। बीजेपी ने यहां से चंदर सिंह वास्कले पर दाव लगाकर पहली बार युवा आदिवासी चेहरे को टिकट दिया था। लेकिन भगवानपुरा की जनता और लाड़ली बहनों ने भी उन्हें नकार दिया। अपनी जीत के बाद कांग्रेस उम्मीदवार केदार डाबर ने क्षेत्र में अधूरे रह गए विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प दोहराया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp