Khargone News: घर में घुसकर युवक ने पत्नी के सामने की पति की हत्या, परिजनों ने मृतक की पत्नी पर लगाए ये आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

Khargone News: घर में घुसकर युवक ने पत्नी के सामने की पति की हत्या, परिजनों ने मृतक की पत्नी पर लगाए ये आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

Khargone News: घर में घुसकर युवक ने पत्नी के सामने की पति की हत्या, परिजनों ने मृतक की पत्नी पर लगाए ये आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

Murder Of Young Man

Modified Date: October 29, 2023 / 10:48 am IST
Published Date: October 29, 2023 10:48 am IST

शशिकांत शर्मा , खरगोन:

Murder Of Young Man: खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के पत्ती बाजार में एक युवक ने एक व्यक्ति को उसकी ही पत्नी के सामने घर में घुसकर चाक़ू मार दिया। इस घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को बड़वाह के शासकीय अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 50 वर्षीय मृतक छोटे अब्दुल खान धार जिले के सिंघाना का रहने वाला था। उसकी पत्नी अबैदा पिछले कुछ वर्षो से अपने पति से अलग बड़वाह के पत्ती बाजार में अकेली रह रही थी।

Read More: 7th Pay Commission Salary Calculator: दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने खोल दिया खुशियों का पिटारा, वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान

 ⁠

घरवालों ने मृतक की पत्नी पर लगाए आरोप

अबैदा ने दशहरा मैदान निवासी राज सोनकर पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि वह उसे आए दिन परेशान कर अपने साथ रहने के लिए ब्लैकमेल करता था। जिसे लेकर उसने अपने पति छोटे को शनिवार को बुलाया था। लेकिन जैसे ही छोटे आया, वैसे ही आरोपी राजू ने घर में घुसकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उधर मृतक के घरवालों ने उल्टा अबैदा पर ही आरोपी राज सोनकर के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: इस बार दीपोत्सव से पहले जगमगाएगी ‘रामनगरी’, रोशन होगा अयोध्या का हर चौराहा, ऐसे चल रही तैयारियां… 

घटना के बाद पुलिस द्वारा आरोपी राज सोनकर को हिरासत में लेकर इस मामले में जांच में जुटी है। वहीं हत्या की जानकारी लगने पर बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनासे भी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बताया की चाकू मारने वाले आरोपी को राउंडअप कर लिया है।

Read More: #MatthewPerry: सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज एक्टर का हुआ निधन

मृतक की बहन ने बताई साजिश से की हत्या

Murder Of Young Man: इधर मृतक की पत्नी अबैदा इस हत्या के लिए राज को जिम्मेदार बता रही है। तो वहीं मृतक छोटे की बहन जमीला इसे साजिशपूर्ण हत्या बता रही है। उनका आरोप है की अबैदा ने राज के साथ मिलकर छोटे की हत्या की साजिश रची है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।जिसके बाद दोनों पक्षों से बात कर पुलिस जांच कर रही है।वही चाक़ू मारने वाले मुख्य आरोपी राज सोनकर को भी हिरासत में ले लिया है।


लेखक के बारे में